Close

इनकम टैक्स रिफंड मिलने में हो रही देरी? ऐसे चेक कर सकते हैं रिफंड स्टेटस

देश के तमाम लोग इनकम टैक्स रिफंड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन कई बार इनकम टैक्स भरते समय आप अपनी डिटेल भरने में गलती कर देते हैं. इसकी वजह से आपका रिफंड अटक जाता है. हालांकि आप डिजिटल दौर में आसान स्टेप्स को अपनाकर अपना रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने 1 अप्रैल 2021 से 2 अगस्त 2021 तक 21.32 लाख टैक्सपेयर्स का रिफंड जारी कर दिया है. तमाम लोगों को उनका रिफंड मिल गया है. अगर आपको अब तक रिफंड नहीं मिला, तो अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इतने वक्त में मिल जाता है रिफंड

जानकारों की मानें तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइनल करने के बाद आमतौर पर 2-3 महीनों के अंदर रिटर्न वापस मिल जाता है. कई बार आपको 1 महीने के अंदर भी रिटर्न मिल जाता है. अगर आपको रिटर्न दाखिल किए 3 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, तो आप इसका स्टेटस जरूर चेक कर लें, ताकि आपको चीजों का सही समय पर पता लग जाए.

रिफंड अटकने के ये हो सकते हैं कारण 

रिफंड अटकने की प्रमुख वजहों में बैंक खाते की गलत जानकारी, अकाउंट को प्री-वैलिडेट ना कराना, आईटीआर का वेरिफिकेशन न कराना या अन्य डिटेल में गड़बड़ी होना हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाकर अपनी डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल के जरिए भी अपनी समस्या विभाग तक पहुंचा सकते हैं.

इन स्टेप्स को अपनाकर चेक करें रिफंड स्टेटस 

1. आपको रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा.

2. यहां आप अपनी जरूरी डिटेल भरकर अकाउंट में लॉग इन करें. यहां आपको ‘Review Returns/Forms’ पर क्लिक करना होगा.

3. यहां आपको Income Tax Return पर क्लिक करना होगा. अब आप उस वर्ष को चुनें, जिसका आप इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करना चाहते हैं. इसके बाद एक्नोलेजमेंट नंबर यानी हाईपर लिंक पर क्लिक करें.

4. ऐसा करने पर आपको अपने आईटीआर की पूरी जानकारी दिख जाएगी. यहां आप आईटीआर फाइल करने, वेरिफाई होने और रिफंड जारी होने जैसी चीजें देख पाएंगे.

 

 

यह भी पढ़ें- एलोवेरा जेल को करना चाहते है लंबे वक्त के लिए स्टोर, अपनाएं यह तरीके

One Comment
scroll to top