Close

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की आर्थिक हालत खराब

विनोद कांबली फिलहाल आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, खास बात है कि विनोद के जिगरी दोस्त और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस बात को जानते हैं। वह बेरोजगार हैं और इन दिनों काम की तलाश कर रहे हैं। उन्हें 1000 रुपये प्रतिदिन यानी 30 हजार रुपये महीने के तौर पर बीसीसीआई से पेंशन के तौर पर मिलते हैं जिससे उनका गुजारा होता है।

मैं बीसीसीआई का आभारी हूं

50 वर्षीय विनोद कांबली ने मिड-डे से बातचीत में कहा, ‘मैं एक रिटायर क्रिकेटर हूं और पूरी तरह से बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर हूं। मेरी आय का स्रोत सिर्फ पेंशन ही है, मैं बीसीसीआई का आभारी हूं लेकिन मुझे असाइनमेंट चाहिए ताकि मैं युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकूं। मुंबई ने अमोल मजूमदार को मुख्य कोच बनाए रखा है और अगर उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं वहां हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने मुंबई क्रिकेट संघ से कई बार कहा है कि अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं आपके साथ हूं। मेरा परिवार है और मुझे उनकी देखभाल करनी है। रिटायरमेंट लेने के बाद आपके लिए कोई क्रिकेट नहीं है, लेकिन अगर आपको जीवन में स्थिरता चाहिए तो आपके पास काम होना जरूरी है। मैं एमसीए अध्यक्ष से अनुरोध कर सकता हूं कि अगर मेरी जरूरत है तो मैं तैयार हूं।’

कांबली ने आगे कहा, ‘मैं सचिन तेंदुलकर से कुछ उम्मीद नहीं करता हूं। उन्होंने मुझे तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी का कार्यभार दिया था जिससे मैं काफी खुश था। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।’

 

 

यह भी पढ़ें:- सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन फर्नांडीज को ईडी ने बनाया आरोपी

 

scroll to top