Close

चेहरे पर होने वाली झाइयों से हैं परेशान, अपनाएं यह घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी निजात

आजकल के समय में स्किन से संबंधी परेशानियां बहुत बढ़ने लगी है. यह परेशानियां धूप में रहने के कारण और  हार्मोनल बदलाव के कारण और बढ़ जाती हैं. इन्हें एक्सपर्ट्स हाइपरपिगमेंटेशन (Hyperpigmentation) भी कहते हैं.  हाइपरपिगमेंटेशन में स्किन पर निशान छोटे होंगे या बड़े यह लोगों की स्किन पर निर्भर करता है. लेकिन, अगर इसे बिना ठीक किए ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो यह  गंभीर रोग का भी कारण भी बन सकता है. अगर आप भी झाइयों से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं उन घरेलू नुस्खों के बारे में-

कच्चा आलू का करें इस्तेमाल

अगर आप भी स्किन की होने वाली इस परेशानी से ग्रसित हैं तो इसके लिए आप कच्चे आलू का इस्तेमाल कर सकती हैं. बता दें कि आलू में कैटालेस एंजाइम होता है जो मेलानोसाइट्स को नियंत्रित करने में मदद करता है. ऐसे में आप इसे कंट्रोल करने के लिए कुछ कच्चे आलू लें और उसमें कुछ पानी की बूंदे डालें. अब इसे सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर 8-10 मिनट के लिए रगड़ें. थोड़ी देर बार चेहरे को सादे पानी से धो लें. यह नुस्खा हफ्ते में दो बार अपना सकते हैं.

नींबू का करें इस्तेमाल

झाइयों को कम करने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक रखें और बाद में हल्के  गुनगुने पानी स्किन साफ कर लें. परेशानी दूर करने के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार यूज कर सकती हैं. बाद में स्किन पर शहद लगाएं स्किन और मुलायम होगी.

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

हाइपरपिगमेंटेशन से मुक्ति पाने के लिए एलोवेरा को बेहद अच्छा माना गया है. इसके लिए आप एक कटोरे में शहद और एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- नरौरा घाट पर कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान

One Comment
scroll to top