Close

राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी के 25 लाख शेयर खरीदे, क्या आप करेंगे निवेश

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने एक फार्मा कंपनी (pharma company) में निवेश किया है. उन्होंने इस कंपनी के 25 लाख शेयर खरीद लिए हैं. यह कंपनी है जुबिलेंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova). झुनझुनवाला द्वारा इस कंपनी में निवेश की खबर जैसे ही फैली इस कंपनी के शेयर तेजी से ऊपर गए हैं. हालांकि गुरुवार को इनमें गिरावट भी देखने को मिली.



गुरुवार को शेयर्स के दाम में आया उछाल

  • जुबिलेंट फार्मोवा का शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही 4 फीसदी से भी अधिक उछल गया.
  • इस मिडकैप कंपनी का शेयर बीएसई पर 633 रुपये के करीब जा पहुंचा, हालांकि बाद में 610 रुपये तक आ पहुंच गया, जो पिछले सत्र के बंद भाव से भी कम है.
  • फिलहाल इस शेयर का भाव 621.80 चल रहा है.
  • वैसे इससे पहले कई दिनों से इस शेयर में तेजी देखी जा रही थी.

8 फरवरी को छुआ था उच्चतम स्तर

  • 8 फरवरी को इस शेयर में अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ था और 981.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था.
  • 24 अगस्त को इस शेयर ने 584.95 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ.
  • कंपनी का मार्केट कैप अभी करीब 10 हजार करोड़ रुपये का हो गया है.
  • चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में इस फार्मा कंपनी ने 160.49 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है. एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 35.39 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

इस भाव पर खरीदे झुनझुनवाला ने शेयर

  • मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने 594.35 रुपये के भाव पर इस कंपनी के 25 लाख शेयर खरीदे हैं.
  • उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने इसी भाव पर 20 लाख शेयर खरीदे हैं.
  • उनकी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज ने भी इसी कीमत पर 40.25 लाख इक्विटी शेयर बेचे भी हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- भाविना पटेल ने कहा- नामुमकिन कुछ भी नहीं, चीन को हराकर मैंने साबित किया

One Comment
scroll to top