Close

स्वास्थ्य शिविर: एम्स के डॉक्टर करेंगे मरीजों की जांच

aiims raipur

रायपुर। शहर में पहली बार लगने जा रहे एम्स के स्वास्थ्य शिविर को लेकर अब पंजीयन का अंतिम दौर शुरू हो गया है। मंगलवार तक ही जांच को लेकर पंजीयन किया गया। अब तक शहर सहित जिलेभर से करीबन 500 लोगों ने अपना पंजीयन करा लिया है। अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शहर में 14 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है।

सभी तरह के मरीजों की जांच

शहर में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर के दौरान आधा दर्जन से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। एम्स डायरेक्टर डॉक्टर नागरकर के साथ एक पूरी टीम आने वाली है, जिनमें मेडिसिन, आर्थो, सर्जरी, गायइनोकोलॉजिस्ट, ईएनटी सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिग्विजय स्टेडियम में लगने वाले हेल्थ शिविर को सफल बनाने के लिए प्रशासन और पुलिस भी अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएगा। जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस भी अपनी तरफ से इस आयोजन में व्यवस्था करने वाली है।

 

यह भी पढ़े:-रायपुर में दो साल बाद गणपति विसर्जन की झांकी निकाली गयी

scroll to top