जम्मू-कश्मीर के पंपोर बाईपास पर आंतकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की गश्ती पार्टी पर हमला किया है. इस हमले में पांच भारतीय जवान घायल हो गए हैं. हमला पंपोर में तंगन के पास जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर हुआ है. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियारों का जखीरा बरामद किया था. पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने जिले के सूरन को में जांच अभियान चलाया, जिसमें हथियारों का जखीरा उनके हाथ लगा. बरामद किए गए हथियारों में बड़ी मात्रा में गोला-बारूद समेत एके 47 राइफल, तीन मैक्जीन और एक पिस्टल शामिल थे. सुरक्षा बलों को आतंकी ठिकाने के बारे में एक विशेष सूचना मिली, जिसके आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था.