Close

जल्द करोड़ों किसानों के खाते में आने वाले हैं 2000 रुपये, 31 अक्टूबर तक कर लें ये काम

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan) के तहत 4000 रुपये का फायदा लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. केंद्र सरकार (Central Government) 15 दिसंबर तक किसानों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर सकती है, लेकिन अभी तक यह निर्णय नहीं लिया गया है कि 2000 रुपये की एक किस्त ट्रांसफर की जाएगी या फिर एकसाथ दो किस्तों का पैसा किसानों के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा. फिलहाल अगर आपने अभी तक इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो फटाफट करा लें. 10वीं किस्त का फायदा लेने के लिए आप 31 अक्टूबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

करोड़ों किसानों को मिल चुका है फायदा

पीएम किसान स्कीम की अब तक 9 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और सरकार जल्द ही 10वीं किस्त (Pm Kisan Scheme 10th installment) भी किसानों के खाते में ट्रांसफर कर देगी. आपको बता दें अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-

कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन-

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
  • यहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
  • अब आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है.
  • इसके बाद में रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आप राज्य, जिला, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी.
  • इसके साथ ही आपको नाम, जेंडर, कैटिगरी, बैंक अकाउंट नंबर जैसी सभी डिटेल्ड जानकारी देनी होगी.
  • इसके अलावा आईएफएससी कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की डिटेल्स भी देनी होगी.
  • सभी जरूरी जानकारी फिल करने के बाद आपको सेव ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद में आपके रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

कौन-कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होना भी जरूरी है, जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन नहीं है वह इस स्कीम का फायदा नहीं ले सकते हैं.

2019 में शुरू हुई थी योजना

मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को PM kisan Samman Nidhi Yojna शुरू की थी. इस स्कीम के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है. पहली किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है. दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में या फिर किसी भी प्रोसेस में परेशानी आ रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर और मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं-

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

 

 

यह भी पढ़ें- धनतेरस 2021: 60 साल बाद बना है खरीददारी के लिए ऐसा शुभ संयोग

One Comment
scroll to top