Close

सेमीफाइनल में पहुंचे, किदांबी श्रीकांत ने किया बड़ा उलटफेर, सातवें नंबर के खिलाड़ी को रौंदा

श्रीकांत ने 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने जोनाथन क्रिस्टी को 39 मिनट में ही हरा दिया। इस जीत के बाद उनके फिर से चैंपियन बनने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

किदांबी श्रीकांत ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया

भारत के अनुभवी खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हाइलो ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार (चार नवंबर) को बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने जर्मनी के सारब्रूकेन में विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को रौंदकर पुरुष एकल के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। 11वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने इस मैच को  21-13, 21-19 से अपने नाम कर लिया।

श्रीकांत, जोनाथन क्रिस्टी को 39 मिनट में ही हरा दिया

श्रीकांत ने 2017 में यह खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने जोनाथन क्रिस्टी को 39 मिनट में ही हरा दिया। इस जीत के बाद उनके फिर से चैंपियन बनने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 11वां मैच था। इससे पहले श्रीकांत और क्रिस्टी ने पांच-पांच मैच जीते थे। भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल को जीतकर क्रिस्टी को ऊपर पर 6-5 की बढ़त बना ली है।

किंदाबी श्रीकांत, पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था

किंदाबी ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला दुनिया के छठे नंबर के खिलाफ एंथनी सिनिसुका गिनटिंग से होगा। दोनों के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं। एंथनी ने श्रीकांत पर 3-2 की बढ़त रखी है। श्रीकांत सेमीफाइनल को जीतकर खिताबी मुकाबले में अपना स्थान पक्का करने के साथ-साथ एंथनी के खिलाफ रिकॉर्ड को बराबरी पर भी लाना चाहेंगे।

इससे पहले महिला युगल क्वार्टर फाइनल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने चीनी ताइपे की सू या चिंग और लिन वान चिंग को 21-17, 18-21, 21-8 से हराया। सेमीफाइनल में दोनों का सामना थाईलैंड की बेन्यापा एम्सार्ड और नुंतकर्ण एम्सार्ड की जोड़ी से होगा। वहीं, पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। दोनों के इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी ने मिलकर 21-17, 21-14 से हराया।

scroll to top