Close

50 हजार के पार पहुंचा गोल्ड , त्योहारी मांग ने बढ़ाई सोने की चमक

अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तर्ज पर इंडियन मार्केट में भी मंगलवार को गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. गोल्ड ने मंगलवार को एक बार फिर 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम का लेवल पार कर लिया. गोल्ड पर त्योहारी मांग का असर दिख रहा है. इसने गोल्ड और सिल्वर के दाम चढ़ा दिए हैं. सोमवार को कीमतों में गिरावट की वजह से लो-लेवल पर खरीदारी ने मंगलवार को गोल्ड और सिल्वर दोनों को चढ़ा दिया. हालांकि अभी यह देखना बाकी है अमेरिका में राहत पैकेज पर संसद क्या रुख अपनाती है. इसका असर गोल्ड और सिल्वर पर तुरंत पड़ेगा.

बहरहाल, भारत में एमसीएक्स में मंगलवार को गोल्ड के दाम 1.10 फीसदी यानी 549 रुपये चढ़ कर 50,297 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. सिल्वर के दाम में 2.10 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई और इसकी कीमत 62,130 रुपये किलो पर पहुंच गई. भारत में त्योहारी मांग के असर से इसकी कीमतें बढ़ती दिख रही हैं. अहमदाबाद सर्राफा मार्केट में मंगलवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 52,208 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 50,305 रुपये प्रति दस ग्राम रही.

सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड की कीमत 277 रुपये बढ़ कर 52,183 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी वहीं चांदी की कीमत 694 रुपये बढ़ कर 65,699 रुपये प्रति किलो हो गई. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत 1,849.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.8 फीसदी बढ़ कर 1,869.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ SPDR Gold Trust को होल्डिंग 0.83 फीसदी गिर कर 1249.79 टन पर पहुंच गई. इस बीच सिल्वर की कीमत 0.1 फीसदी चढ़ कर 24.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी राहत पैकेज पर नजर रखी जा रही है.

scroll to top