Close

गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे ट्रेड

इंडियन मार्केट की आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 118.54 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60,600.17 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी-50 इंडेक्स (NSE Nifty) 24.70 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 18,084.75 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी बैंक (Bank Nifty) 140.50 अंक फिसलकर 38,561.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं.

ग्लोबल मार्केट में हो रहा मिलाजुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजारों में तेजी है. वहीं, अमेरिकी बाजार में गिरावच देखने को मिल रही है. निक्केई, शंघाई और कोस्पी इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, डाओ जोंस, एसएंडपी और नैस्डैक इंडेक्स लाल निशान में दिखाई दे रहे हैं.

तेजी वाले स्टॉक्स

सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो 18 स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, 12 स्टॉक्स में बिकवाली हावी है. आज टाटा स्टील 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 1257 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एलटी, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक, HUL, TCS, एचसीएल टेक, सन फार्मा और ITC सेक्टर में तेजी है.

गिरावट वाले शेयर्स

इसके अलावा HDFC 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप गेनर है. इसके अलावा एशियन पेंट्स, रिलायंस, कोटक बैंक, पॉवर ग्रिड, ICICI Bank, SBI, NTPC, HDFC Bank, Axis Bank, Dr Reddy और बजाज ऑटो में गिरावट हावी है.

सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो आज के कारोबार में बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, पीएसयू, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट है. वहीं, ऑटो, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

 

यह भी पढ़ें- आज महंगा हो गया सोना-चांदी, कीमतों में आई तेजी, चेक करें 10 ग्राम के कितने बढ़े रेट्स

One Comment
scroll to top