देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 503 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 624 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
अबतक 4 लाख 74 हजार 735 की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 94 हजार 943 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 74 हजार 735 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 7678 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 5 हजार 66 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
अबतक 131 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 131 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 74 लाख 57 हजार 970 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 131 करोड़ 18 लाख 87 हजार 257 डोज़ दी जा चुकी हैं.
देश में ओमिक्रोन से अबतक 23 लोग संक्रमित
बता दें कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 23 मामले हैं और अधिकारी स्थिति की करीबी से निगरानी कर रहे हैं. ओमीक्रोन के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद राजस्थान में नौ मामलें हैं. सूत्रों के अनुसार, 100 से ज्यादा देश ऐसे हैं जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए भारत सरकार की तरफ से जारी किए गए टीका प्रमाणपत्र स्वीकार कर रहे हैं. वैश्विक स्तर पर ओमीक्रोन स्वरूप के 2,303 मामले हैं.
यह भी पढ़ें- जनरल बिपिन रावत को इंडियन आर्मी का सलाम, ट्वीट कर लिखा- दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत
One Comment
Comments are closed.