Close

इस बार भी 25 दिसंबर तक मिलेगा किसानों को पैसा ! जानें लिस्ट में कैसे चेक करेंगे अपना नाम

देश के किसानों को इस समय किसी बात का इंतजार है तो पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samaan Nidhi) के पैसे के ट्रांसफर का है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत किसानों को दसवीं किस्त का पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) किए जाने से जुड़ी कई खबरें लगातार आ रही हैं लेकिन इसका इंतजार कर रहे किसानों को अभी 4-5 दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है. हालांकि क्रिसमस पर उन्हें खुशखबरी मिल सकती है.

पिछले साल भी 15 दिसंबर को ट्रांसफर किया- क्या इस बार भी क्रिसमस पर मिलेगा तोहफा?

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सरकार की तरफ से अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि पीएम किसान स्कीम का पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए कब दिया जाएगा लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल भी पिछले साल की तरह 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन पीएम किसान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का एलान कर किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई एलान नहीं किया गया है.

9वीं किस्त का पैसा भी कुछ किसानों को अब तक नहीं मिला- वो क्या करें

पीएम-किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है जिन किसानों को 9वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है और उन्होंने 30 सितंबर तक आवेदन कर दिया है उनको इस किस्त का पैसा 10वीं किस्त के साथ मिल जाएगा.

ऐसे लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे किसान

सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाएं और उसके बाद Farmers’s Corner पर क्लिक करें. इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करें. वहां पर 3 ऑप्शन हैं जिसमें आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए आगे बढ़ सकते हैं. इसके बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें. फिर Get Report पर क्लिक करने के बाद लाभार्थी किसानों के नाम लिस्ट के रूप में सामने आएंगे और किसान इस लिस्ट में अपनी पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.

केंद्र सरकार इस स्कीम के जरिए एक साल में किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. इस पैसे को सरकार तीन किस्तों के रुप में देती है. किसानों को हर चार महीने के बाद  2000 रुपये की राशि मिलती है. इस स्कीम में सरकार अब तक 9 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है. अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर किए हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से इस बैंक में 10,000 रुपये से ज्यादा जमा कराने पर देना पड़ेगा चार्ज, कैश विड्रॉल भी होगा महंगा

One Comment
scroll to top