शेयर बाजार (Stock Market) में आज तेजी देखी जा रही है और प्री-ओपनिंग (Pre-Open) की तेजी के दम पर ये साफ था कि आज घरेलू स्टॉक मार्केट की बढ़त के साथ ही शुरुआत होने वाली है और ऐसा ही हुआ. सेंसेक्स (Sensex) में 320.31 अंकों की तेजी या 0.56 फीसदी की उछाल के बाद 57,740.55 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. वहीं निफ्टी 50 (Nifty) में आज 91 अंकों की उछाल के बाद 17177.60 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
प्री-ओपनिंग में क्या है बाजार का रुख
प्री-ओपनिंग में आज बाजार का रुख देखें तो इसमें बढ़त का ही रुझान दिख रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 316.23 अंक यानी 0.55 फीसदी की तेजी के बाद 57,736.47 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 91.30 अंकों की उछाल के बाद 17177.60 पर ट्रेड करता दिखाई दे रहा है.
निफ्टी के टॉप गेनर्स
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 47 शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और सिर्फ 3 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी 1.82 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.25 फीसदी और आईओसी 1.04 फीसदी चढ़े हैं. अदानी पोर्ट्स में 1.04 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 1.02 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
सिप्ला में 0.53 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 0.37 फीसदी की गिरावट है. हीरो मोटोकॉर्प 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स को देखें
सेक्टरवार अगर आज बाजार की चाल देखें तो सभी सेक्टर्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और सबसे ज्यादा 1 फीसदी का उछाल आईटी शेयरों में देखा जा रहा है. मीडिया शेयर भी ऊपर हैं और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी बाजार को ऊपर बनाए रखने के लिए सहारा दे रहे हैं. पीएसयू और प्राइवेट बैंकों के शेयरों की तेजी के दम पर बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड दिखा रहे हैं.
SGX Nifty की कैसी है चाल
आज सुबह बाजार खुलने से पहले एसजीएक्स निफ्टी में अच्छी तेजी देखी जा रही है और ये करीब 100 अंक चढ़ा है. सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर SGX Nifty में 91.50 अंकों का उछाल देखा जा रहा है और ये 17197.50 पर ट्रेड करता देखा जा रहा है.
एशियाई बाजारों का क्या है हाल
आज चीन के शंघाई कम्पोजिट को छोड़कर बाकी सभी एशियाई बाजार तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें ताइवान इंडेक्स 0.68 फीसदी ऊपर है और सबसे ज्यादा 1.09 फीसदी का उछाल जापान के निक्केई में देखा जा रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.46 फीसदी चढ़ा है और कोस्पी में मामूली 0.10 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है.
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ नगर निगम में आप का दबदबा, 14 सीटें मिलीं BJP 11, कांग्रेस 8 पर जीती
One Comment
Comments are closed.