Close

रायपुर महिला अधिवक्ता क्रिकेट टीम की कप्तान पूजा मोहिते, उप कप्तान शोभा सोनी ने किया बेहतर प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 34 ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया गया। जिसका मेजबानी छत्तीसगढ़ एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसियन (काका) ने किया। जिसमें विशेष बात यह रही कि इतिहास में पहली बार वुमेन्स एडवोकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया जिसमें बेंगलुरु की कर्नाटका टीम, बिलासपुर की काका वुमेन एडवोकेट ब्लू टीम एवं रायपुर की काका वुमेन एडवोकेट रेड टीम के बीच शंकराचार्य कॉलेज मुजगहन के मैदान में जोरदार मुकाबला हुआ ।

रायपुर महिला अधिवक्ता रेड टीम की कप्तान पूजा मोहिते तथा उपकप्तान शोभा सोनी के अलावा स्वाति शर्मा, प्रियमवदा सिंह, नेहा श्रीवास्तव, राशि तिवारी, आशा यादव, सुशीला साहू, उर्वशी घोष, अनीता यादव, आँचल क्षत्री, रानू साहू, सुचित्रा बर्धन, ललिता वर्मा एवं जूली पनिका ने टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन किया तथा रनर अप रही टीम की कप्तान पूजा मोहिते की कप्तानी एवं शोभा सोनी की उपकप्तानी में वुमेन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अर्जित किया। रायपुर महिला अधिवक्त रेड टीम में पूजा मोहिते ने बेहतरीन बैटिंग की वही उपकप्तान शोभा सोनी जबरदस्त बैटिंग व फिल्डिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई इसके अलावा टीम में सुशीला साहू, स्वाति शर्मा, आशा यादव, आँचल क्षत्री, नेहा श्रीवास्तव, रानू साहू उर्वशी घोष, ने भी बेहतर पारी खेलकर रायपुर महिला अधिवक्ता काका रेड टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई।

इस दौरान कप्तान पूजा मोहिते ने कहा पहली बार छत्तीसगढ़ में महिला अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट का मुकाबला हुआ हमारी टीम में भारी उत्साह देखने को मिला, जिसका बड़ा उदाहरण दो महीने तक हमारी महिला अधिवक्ताओं ने मैदान में सुबह 7 बजे से 10 बजे अभ्यास करती थी फिर 11 बजे से 5 बजे तक कोर्ट का काम करती थी। यही कारण है हमारी टीम ने रनरअप और वुमेन ऑफ द सीरीज का खिताब अर्जित किया है। उप कप्तान शोभा सोनी ने कहा मैं धन्यवाद देना चाहती हूं आल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट एसोशियन और छत्तीसगढ़ एडवोकेट्स क्रिकेट एशोसियन (काका) का जिन्होंने हम महिला अधिवक्ताओं को घर और अदालत से बाहर निकालकर क्रिकेट के मैदान में अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल मेंअपना प्रतिभा और प्रदर्शन दिखाने का अवसर प्रदान किया।

scroll to top