Close

दिल्ली रेप की घटना पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाया राजनीति करने का आरोप, कहा- बलात्कार मामले में राजस्थान टॉप पर

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह उस 9 साल की मृतक पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की, जिसकी बलात्कार और हत्या हुई थी. अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. पात्रा ने कहा, रेप की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘दलित की बेटी हिन्दुस्तान की बेटी है उसे न्याय मिलना चाहिए लेकिन क्या राजस्थान में रहने वाली दलित बेटी हिन्दुस्तान की नहीं है. दलित की बेटी छत्तीसगढ़ की, क्या वह हिन्दुस्तान की बेटी नहीं है. पंजाब की बेटी के साथ जघन्य अपराध होता है क्या वह हिन्दुस्तान की बेटी नहीं है.’

संबित पात्रा ने कुछ आंकड़े बताते हुए कहा, ‘राजस्थान में पिछले छह महीनों में रेप के मामलों में 30 फीसदी बढ़ोतरी हुई. कोरोना काल में रेप की घटनाओं में यहां 38 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन घटनाओं पर कभी राहुल गांधी ने दुख जताया, क्या राहुल गांधी कभी उनके घर गए? नहीं. राहुल गांधी या प्रियंका गांधी ने इन लोगों के लिए एक बार भी आवाज नहीं उठाई. ऐसी ही घटनाएं पंजाब में भी हुई हैं.’

बता दें, दिल्ली पुलिस ने 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने और फिर रविवार शाम दिल्ली छावनी के पास एक गांव श्मशान में शव का अंतिम संस्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पुजारी सहित चार आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.

One Comment
scroll to top