मीठा खाने से बचने की कितनी भी कोशिश कर लो, कुछ न कुछ तो खा ही लेते हैं. हालांकि जो लोग डाइटिंग करते हैं उन्हें बड़ा सोच-समझकर खाना पड़ता है. मिठाईयों को देखकर जी तो खूब ललचाता है, लेकिन सिर्फ वजन बढ़ने के डर से लोग मीठा खाने से डरते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे हैं जिसे करने के बाद आप जितनी चाहे मिठाई और पकवान खा सकते हैं. जी हां, आपको कुछ भी खाने के बाद सिर्फ 1 गिलास गर्म पानी पीना है. इससे आपका वजन नहीं बढ़ेगा और ऑयली खाने को पचाने में आसानी होगी. जानते हैं कैसे?
कैसे पिएं गर्म पानी?
जब भी आप कुछ ऑयली या ज्यादा मीठा खाएं आपको उसके 10-15 मिनट बाद 1 गिलास गर्म पानी जरूर पीना चाहिए. इससे खाने को पचाने में आसानी होती है और वजन भी नहीं बढ़ता है. रात को सोने से पहले और सुबह जगने के बाद भी गर्म पानी पीने से वजन कम होता है.
गर्म पानी पीने के फायदे
1- गर्म पानी से वजन कम– रोज सुबह गर्म पानी पीने से शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं. गर्म पानी पीने से भोजन के पाचन में मदद मिलती है. जिससे वजन तेजी से कम होता है.
2- चर्बी का ब्रेक डाउन– चर्बी कम करने के लिए आपको फैट इंटेक पर ध्यान देना जरूरी है. गर्म पानी पीने से शरीर में जमा फैट का ब्रेक डाउन होता है. आपको डाइट में गर्म पानी जरूर शामिल करना चाहिए.
3- भूख कम लगती है– गर्म पानी पीने से भूख कम लगती है. खाने से से 30 मिनट पहले 1 गिलास गर्म पानी पीने से ज्यादा कैलोरी लेने की संभावना को कम किया जा सकता है.
4- डाइजेशन में सुधार– पानी एक लुब्रिकेंट एजेंट की तरह काम करता है, जिससे पाचन प्रक्रिया के सुचारू प्रवाह को बनाए रखने में मदद मिलती है. पानी से पेट में ऐसे फूड पार्टिकल्स घुल जाते हैं जिन्हें पचाने में मुश्किल होती है.
5- कब्ज दूर करता है– गर्म पानी पीने से आंत सिकुड़ जाती हैं. पानी से आंत में जमाव कम हो जाता है. गर्म पानी पीने से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं. गर्म पानी पीने से कब्ज और अपच की समस्या दूर हो जाती है.
यह भी पढ़ें- 7 लाख रुपये का फ्री बीमा, 2.5 लाख रुपये तक का लाभ, जानें सरकार क्या दे रही है फायदा
One Comment
Comments are closed.