Close

एसईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा उतरे फील्ड में, गेवरा और दीपका क्षेत्र पहुंचे  

बिलासपुर। एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा बुधवार को दीपका और  गेवरा क्षेत्र पहुंचे।  गेवरा क्षेत्र में  एरिया कोर टीम के साथ  उत्पादन-डिस्पैच को लेकर  बैठक की। उन्होंने  रेल रेक के ज़रिए  एनटीपीसी  सहित अन्य संयंत्रों को कोयला डिस्पैच की प्रक्रिया का अवलोकन किया और  आवश्यक निर्देश दिए। टीम में मार्केटिंग एवं सेल्स के अधिकारी भी शामिल थे। गेवरा क्षेत्र में उन्होंने उपभोक्ताओं को निरंतर गुणवतापूर्ण कोयला उपलब्ध कराने की कंपनी  की प्रतिबद्धता को दुहराते हुए सभी को तय प्रक्रिया एवं मानकों के अनुसार कार्य करने को प्रोत्साहित  किया। गेवरा मेगा प्रोजेक्ट में मानसून की तैयारियों का भी जायज़ा लिया गया । हाल हीं में, गेवरा एरिया ने एक वित्तीय वर्ष में अब तक के सर्वाधिक डिस्पैच का नया  कीर्तिमान क़ायम किया है।

एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा बुधवार को ही  दीपका मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे। दीपका के डिस्पैच संबंधी व्यवस्थाओं का  गहन अवलोकन (critical analysis) करते हुए वे स्वयं साइलो व एमजीआर गए तथा पूरी प्रक्रिया को देखते हुए बेहतर, त्वरित तथा भविष्य की अपेक्षाओं के अनुरूप डिस्पैच के लिए आवश्यक निर्देश दिए। दीपका मेगा प्रोजेक्ट में हाल के दिनों में सीएमडी एसईसीएल का यह दूसरा दौरा था। कोयला उद्योग में केंद्रीय श्रम संगठनों के दो दिवसीय  हड़ताल  के तत्काल बाद तथा नए वित्तीय वर्ष के आरम्भ से पूर्व सीएमडी एसईसीएल के फ़ील्ड विज़िट से एरिया टीम में उत्साह का संचार हुआ है।  हालिया समय में, दीपका मेगा प्रोजेक्ट द्वारा लगातार एक लाख टन से अधिक के दैनिक उत्पादन का योगदान  दिया जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें- रायपुर में राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन 25 अप्रैल को

One Comment
scroll to top