Close

रायपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर-नर्स के साथ 137 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा विभाग में रोजगार के अवसर हैं। यहां खाली पदों पर आवेदन मंगाए गए है। पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) के कार्डियो थोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में 137 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जानकारी अनुसार इसमें डॉक्टरों के 30, स्टाफ नर्स 50, टेक्नीशियन 20 और वार्ड ब्वाय के 12 पद शामिल हैं। शासन से नए सेटअप की मंजूरी मिलने के बाद नर्स, परफ्यूजिनिस्ट के लिए नया नियम बनाया गया है। इस नियम को डीएमई कार्यालय भेजा जाएगा। इसके बाद भर्ती के लिए विज्ञापन होगा। एसीआई का संचालन नवंबर 2018 से किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पदों का नया सेटअप नहीं आने के कारण अभी कुछ रेगुलर डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ ही वहां काम कर रहे हैं। इंस्टीट्यूट में फेफड़े, खून की मुख्य नसों की नर्सरी के अलावा वॉल्व रिप्लेसमेंट व वॉल्व रिपेयर किया जा रहा है।

विभाग के एचओडी डॉ. कृष्णकांत साहू ने बताया कि नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहले यह विभाग नहीं था। इसलिए कुछ नए पद मंजूर किए गए हैं। यहां नर्सों व परफ्यूजिनस्ट की जरूरत है। इसलिए नया नियम बनाकर भेजा गया है।

पत्रकारिता विवि में फिल्म अध्ययन की पढ़ाई, आवेदन मंगाए
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में इस सत्र यानी 2022-23 से फिल्म अध्ययन की पढ़ाई शुरू होगी। इसके अलावा कुछ अन्य नए कोर्स जैसे बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, एमए साहित्य एवं अनुवाद और एमए छत्तीसगढ़ी भी शुरू किए गए हैं। इनमें आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

16 अगस्त तक प्रवेश
इन सभी कक्षाओं में 16 अगस्त तक प्रवेश होंगे। अधिकारियों के अनुसार पत्रकारिता विवि में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग, पत्रकारिता विभाग, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग, जनसंचार विभाग, प्रबंधन विभाग, समाज कार्य, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, भाषा विभाग सहित सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 40-40 सीटें हैं। इसके अलावा नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं।

कुलपति की अनुशंसा पर 26 अगस्त तक दाखिले
इनमें प्रवेश की प्रक्रिया चल रही हे। सभी कक्षाओं में आवेदन के बाद अंतिम वर्ष में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार होगी। इसी के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे। कुलपति की अनुशंसा से 26 अगस्त तक दाखिले होंगे।

scroll to top