Close

बारिश के बीच बसना में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

बसना। भारतीय जनता पार्टी मंडल बसना के नेतृत्व में आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके तहत बरसते पानी के बीच बसना नगर में मोटरसाइकिल रैली में लोग शामिल हुए।

रैली स्थानीय कृषि उपज मंडी से नगर के प्रमुख चौक शहीद वीर नारायण चौक से होते हुए पदमपुर रोड, ग्राम बनसुला आईटीआई ग्राउंड, जनपद पंचायत से होते हुए ग्राम खेमड़ा व जगदीशपुर रोड होते हुए फोरलेन से पुराना रोड, गुरुद्वारा के पास से होते हुए बाजार पारा, टिकरापारा से शहीद चौक पहुंची।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, डॉ. एनके अग्रवाल, भाजपा नेता मनोज अग्रवाल, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, लोकनाथ डड़सेना सहित बड़ी संख्या में नगरवासी व भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।

scroll to top