Close

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए गए बयान ने मचाया बवाल, बोर्ड ने झाड़ा पल्ला तो भड़का इजराइल

इजराइल के फिल्ममेकर और स्क्रीन राइटर नादव लपिड के विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए गए विवादित बयान ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी प्रमुख नादव लपिड ने अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म को ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ कहा। इस फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में नादव ने ये बयान दिया कि इस फिल्म से जूरी काफी डिस्टर्ब और हैरान हो गई थी। उनके इस बयान के बाद ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं नादव लपिड, जिनके ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए गए बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया है।

नादव लपिड इजराइल के प्रसिद्ध स्क्रीन राइटर और फिल्ममेकर हैं

नादव लपिड का जन्म इजराइल के तेल अवीव में हुआ है। वह इजराइल के प्रसिद्ध स्क्रीन राइटर और फिल्ममेकर हैं। उनकी फेमस फिल्मों में सिनोनिम्स, किंडरगार्टन टीचर और पुलिसमैन जैसी फिल्में शामिल हैं। इजराइल फिल्ममेकर को साल 2015 में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन लेपर्ड जूरी के सदस्य में शामिल किया गया था। इसके बाद साल 2016 में वह कान फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल क्रिटिक वीक जूरी के सदस्य और साल 2021 में 71 वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म में ‘ऑफिशियल कॉम्पीटिशन के जूरी मेंबर रह चुके हैं। 47 साल के नादव लपिड पर अक्सर अपने ही देश के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप लगता रहता है। उनका नाम 250 इजराइली फिल्ममेकर्स की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने शोमरोन फिल्म फंड के विरोध में एक ओपन लेटर पर सिग्नेचर किए थे। उनका मानना था कि ये फिल्म फंड सिर्फ एक गोल है, जिसमें इजरायली फिल्म निर्माताओं को फाइनेंशियल सपोर्ट और पुरस्कार के बदले में व्यवसाय को सफेद करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों का अलग-अलग राय

नादव लपिड के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘नादव कौन है और वह कश्मीर के बारे में क्या जानता है’। हमें एक इजराइल शख्स को द कश्मीर फाइल्स क्या है, इसके बारे में बताने की जरूरत क्यों है’। इसके अलावा ट्विटर पर लोगों की दो राय देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां कुछ यूजर्स नादव लपिड के बयान को सपोर्ट करते हुए विवेक अग्निहोत्री पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर तंज कस रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग ये पूछ रहे हैं कि नादव लपिड कौन हैं’। नादव लपिड का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नादव लपिड का फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवादित बयान

नादव लपिड ने गोवा में आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल के समापन पर सभी फिल्मों की तारीफ की, लेकिन फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा, ‘मैं इस समारोह के प्रमुख और निदेशक को इस प्रोग्राम में सिनेमा की समृद्धि, इसकी विभिन्नता और इस जटिलता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। ये बहुत ही इंटेंस था। हमने डेब्यू प्रतियोगिता में सात फिल्में देखीं, और 15 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के बीच प्रतियोगिता इस फिल्म फेस्टिवल के फ्रंट रो में बैठकर देखीं। इनमें से 14 फिल्मों में सिनेमाई क्वालिटी देखने को मिली, गलतियों और चीजों पर गहरी चर्चाएं हुईं। उन्होंने अपनी बात को यही पर खत्म नहीं किया। द कश्मीर फाइल्स पर निशाना साधते हुए नादव लपिड ने कहा, ‘हम सभी 15वीं फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स को देखकर शॉक्ड और परेशान थे। यह एक ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ है और इसे कलात्मक फिल्मों की सेक्शन में प्रतियोगिता में शामिल करना अनुचित है’।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े :-भारतीय अर्थव्यवस्था पर अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां बोलीं – वैश्विक धीमेपन का भारत पर असर कम

scroll to top