Close

फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर, मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का निधन हो गया

नितिन मनमोहन

फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर निर्माता नितिन मनमोहन का आज यानी 29 दिसंबर को निधन हो गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों नितिन मनमोहन को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उनकी हालत काफी गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। बता दें कि निर्माता को 3-12- 2022 की शाम को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। दवाइयों का असर होने के बाद भी निर्माता खतरे से बाहर नहीं हुए थे।

निर्माता को 3 दिसंबर की शाम को हार्ट अटैक आया था

पिछले दिनों सामने आई जानकारी के मुताबिक, निर्माता को 3 दिसंबर की शाम को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिला धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी, जिसकी वजह से नितिन मनमोहन को वेंटिलेटर पर रखा गया था। दवाइयों का असर होने के बाद भी वह खतरे से बाहर नहीं थे।

नितिन मनमोहन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया था

नितिन मनमोहन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया था।  ‘बोल राधा बोल’, ‘लाडला’,’दस’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता मनमोहन ने सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ का भी निर्माण किया था। गौरतलब है, नितिन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनमोहन के बेटे हैं। मनमोहन को ‘ब्रह्मचारी’, ‘गुमनाम’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। पिता की तरह नितिन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे।

 

 

यह भी पढ़े:-सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर खुलासे ने सभी को हिलाकर रख दिया

scroll to top