Close

राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का ‘नाचो-नाचो’ को गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 मिला

मुंबई. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘नाचो-नाचो’ को गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 मिला है. इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली, एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर काफी खुश दिखाई दिए. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नाचो नाचो के म्यूजिशियन एमएम किरावनी ने लिया. ये सभी गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स फंक्शन में शामिल हुए. स्क्रीनप्ले और स्टोरी राइटर गोपी मोहन ने बताया कि ‘नाचो नाचो’ पहला एशियन सॉन्ग है, जिसे गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड मिला है. गोपी ने मेकर्स, एक्टर्स और म्यूजिशियन को अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी. इतना ही बॉलीवुड सेलेब्स ने आरआरआर के मेकर्स, टीम और एक्टर्स को बधाई दी है.

बॉलीवुड एक्टर और ‘आरआरआर’ में रामचरण के पिता किरदार निभाने वाले अजय देवगन ने डायरेक्टर और एक्टर्स को बधाई दी है. उन्होंने आरआरआर मूवी का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, “एमएम किरावनी, एसएस राजामौली और आरआरआर की टीम को घर पर गोल्डन ग्लोब लाने के लिए शुभकामनाएं.” ‘नाचो नाचो’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में चुना गया है.फिल्ममेकर शेखर कपूर ने भी ट्वीट कर आरआरआर मेकर्स और एक्टर्स को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “नाचो नाचो के लिए गोल्डन ग्लोब 2023 में बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीतने के लिए एसएस राजामौली और आरआरआर की म्यूजिक टीम को बधाई. आपने रिहाना, लेडी गागा और टेलर स्विफ्टि जैसे दिग्गज आर्टिस्ट को टक्कर दी. आपने जो भी हासिल किया उस पर गर्व है.”

 

scroll to top