नई दिल्ली: हरी मिर्च खाने के की आदत कई लोगों में होती है. मिर्च खाने में स्वाद ला देता है. हालांकि अधिक मिर्च खाना आपको बीमार भी कर सकता है. इसका स्वास्थ पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे हैं कि मिर्च अधिक खाने से क्या नुकसान हो सकता है.
हरी मिर्च में कैप्साइसिन होता है जो आपके पेट की गर्मी बढ़ाता है. इससे पेट से संबंधित आपको कई गंभीर बीमारियां हो सकती है.
हरी मिर्च में अधिक फायबर होता है जो डायररिया का कारण बनता है.
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट अल्सर की संभावना बढ़ा देते हैं.
हरी मिर्च के अधिक सेवन से मधुमेह सामान्य से नीचे आ जात है.
इसके अधिक सेवन से त्वचा संबंधित परेशानियां हो सकती है.
हरी मिर्च अधिक खाने से बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को समस्या हो सकती है.
हरी मिर्च खाने से हृदय को फायदा
वजन घटाने में हरी मिर्च फायदेमंद है
उच्च रक्तचाप में हरी मिर्च फायदेमंद है