Close

आज हिन्दू नववर्ष: बुध के स्वामित्व के साथ शुरू होगा नव संवत्सर

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी कि 22 मार्च 2023 से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 शुरू हो गया है. इसे नव संवत्सर भी कहा जाता है. चैत्र ही एक ऐसा माह है, जब प्रकृति में वृक्ष और लताएं पल्लवित और पुष्पित होती हैं. यही वजह है कि इस माह से नए हिंदू वर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू धर्म में इस दिन को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है.

इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत बुधवार से हो रही है ऐसे में पूरे साल बुध ग्रह का प्रभाव रहेगा. बुध की कृपा से जीवन में व्यापार, शिक्षा और संचार के क्षेत्र में विकास होता है. वहीं इस साल नव संवत्सर के मंत्री शुक्र हैं.बुध और शुक्र दोनों ही ग्रह आपस में मैत्री भाव रखते हैं.

scroll to top