Close

कैसी चल रही है दिल्ली कैपिटल्स की तैयारी? कप्तान ऋषभ पंत ने की ये चीजें ऑब्जर्व

IPL 2022 अब बेहद नजदीक है. सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी प्रैक्टिस तेज कर दी है. IPL खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ गए हैं. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी अपनी टीम से जुड़ गए. प्रैक्टिस सेशन के दौरान थोड़ा समय बिताने के बाद जब उनसे दिल्ली की IPL तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विस्तार से सभी सवालों के जवाब दिए. पांच सवालजवाब में जानिये कैसी चल रही है दिल्ली की तैयारी

1. नया सीजन है, नई टीम बनी है, कैसा लग रहा है?

बहुत सारे नए चेहरे आए हैं. लग रहा है कि पूरी तरह से टीम नई हो गई है. प्रैक्टिस का आज मेरा पहला दिन था, तो मैं सभी को ऑब्जर्व कर रहा था कि कौन क्या कर रहा है. जितने भी लड़के आए हैं वह अच्छे माइंड सेट के साथ आए हैं. सभी एक दूसरे की केयर कर रहे हैं, हेल्प कर रहे हैं. मेहनत कर रहे हैं.

2. प्रैक्टिस सेशन में किस तरह की अप्रोच की जा रही है?

कोशिश यह है कि टीम में जो नए लड़के शामिल हुए हैं, उन्हें बताया जा रहा है कि नेट्स में क्या जरूरत है और हम उन्हें कहां खिलाने का सोच रहे हैं. उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि एक टीम के रूप में हम किस तरह का इनवायरमेंट खड़ा करना चाहते हैं. हम पिछले साल की तरह ही बता रहे हैं कि टीम में ऐसा करना है, टीम इनवायरमेंट के लिए ये-ये बेहतर होता है.

3. रिकी पोंटिंग से मिलने की फीलिंग्स कैसी होती है?

जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो यह हमेशा बहुत खास होता है. वह परिवार के एक सदस्य की तरह हैं. जब भी वह मैदान में आते हैं तो वह हर किसी में ऊर्जा भर देते हैं. हर कोई उनकी ओर देखता रहता है कि वह जरूर कुछ न कुछ अलग और नया बोलने वाले हैं. हर कोई रिकी को देखकर सकारात्मक हो जाता है.

4. नेट प्रैक्टिस के लिए जाना कैसा लगता है?

यह बहुत शानदार होता है. ओपन नेट्स में प्रैक्टिस करना हमेशा सही लगता है. दिल्ली में हम लोगों को ओपन नेट्स नहीं मिलती. मुझे लगता है कि हमारा प्रैक्टिस सेशन बहुत अच्छा चल रहा है और उम्मीद है कि जिस तरह से हम अभ्यास कर रहे हैं, उसका असर मैच में भी दिखेगा.

5. इस बार IPL भारत में होने पर कितना उत्साहित हैं

दो साल से बाहर ही खेल रहे थे. घरेलू दर्शकों की बात अलग होती है. सपोर्ट मिलता है तो निश्चित तौर पर बहुत उत्साहित हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- फिच ने भारत के जीडीपी के ग्रोथ अनुमान को घटाकर 8.5 फीसदी किया, जानें क्या है बड़ा कारण

One Comment
scroll to top