Close

छत्तीसगढ़ बाल आयोग में पाँच सदस्य बने, काम संभाला

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्रीमती आशा संतोष यादव तिल्दा , श्रीमती पुष्पा पाटले पामगढ़ , श्रीमती पूजा खनुजा बिलासपुर, ऑगस्टिन बर्नाड रायपुर तथा  सोनल कुमार गुप्ता दुर्ग को सदस्य  नियुक्त किया गया  है । इनका कार्यकाल तीन वर्ष होगा। पांचों नए सदस्यों ने मंगलवार  22 मार्च  को  पदभार ग्रहण किया । इस अवसर पर  महिला एवं बाल विकास मंत्री  श्रीमती अनिला भेड़िया, आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम तथा अन्य लोग  उपस्थित थे ।

मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने  नए  सदस्यों को बाल अधिकारों के संरक्षण के क्षेत्र में सामूहिक जिम्मेदारी के साथ सक्रियता से काम करने का सुझाव दिया। उन्होंने  प्रदेश को देश में उत्कृष्ट श्रेणी के राज्यों में लाने के लिए शुभकामनाएं दीं  । इस अवसर पर आयोग की  अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने भी नए  सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए दृढ़ संकल्पित होकर बच्चों के अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर त्वरित व ठोस कार्यवाही करने का मार्गदर्शन दिया एवं संवेदनशीलता पूर्वक आयोग के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु भी मार्गदर्शन प्रदान किया ।

 

 

यह भी पढ़ें- खैरागढ़ के लिए यशोदा वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी

One Comment
scroll to top