Close

साइकिल में कोयला लेकर जा रहा साइकिल सवार की गिरने के बाद कोयला में दबने से हुई मौत

कोरबा।नशे में धुत युवक कोयले की बोरी से लदे साइकिल समेत सड़क पर जा गिरा। घटना में युवक को गंभीर चोटें आई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नही बचाई जा सकी। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए जांच शुरू कर दी है।कोतवाली अंतर्गत सर्वमंगला पारा में 38 वर्षीय सुभाष सिदार निवास करता था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को सुभाष घर में उपयोग के लिए सुबह कुमुण्डा खदान के पास से कोयला लाने के नाम पर घर से निकला। वह दो बोरी कोयले को साइकिल मे लोडकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सर्वमंगला नगर शराब दुकान के समीप सुभाष कोयले की बोरी से लदे साइकिल से गिर गया और उसी कोयले की बोरी में दब गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।मृतक की पत्नी लीली ने बताया कि उसका पति वही रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को सुभाष घर में उपयोग के लिए कोयला लाने के नाम पर घर से निकला। वह दो बोरी कोयले को साइकिल मे लोडकर घर लौट रहा था।इसी दौरान सर्वमंगला नगर शराब दुकान के समीप सुभाष कोयले की बोरी से लदे साइकिल समेत सड़क पर जा गिरा। जिससे युवक के सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई। सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

scroll to top