Close

इफ्तार रेसिपी : मैंगो लस्सी

आवश्यक सामग्री
आम_Mango – 02 नग (पके हुए),
ताजा दही_Fresh Curd – 02 कप,
बर्फ के टुकड़े_Crushed Ice – 01 कप,
पिस्ता_Pistachios – 4-5 नग,
शक्कर_Sugar – 02 बड़े चम्मच।

मैंगो लस्‍सी बनाने की विधि :
० मैंगो लस्‍सी के लिए ऐसे आम चाहिए, जो पके हुए हों और टाइट हों।

० लस्सी बनाने से पहले आम को धो लें। फिर चाकू से उनका छिलका उतार कर अलग कर लें। इसके बाद आम का गूदा Mango pulp एक बाउल में निकाल लें।

० अब मिक्सर में आम के टुकड़े, दही और शक्कर डालें और अच्छी तरह से चला कर मिक्स कर लें।

० इसके बाद एक कप बर्फ के टुकड़े मिक्सर में डालें और मिक्सर को अच्छी तरह से चला लें।

० लीजिये मैंगो लस्‍सी बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपकी स्वादिष्ट आम की लस्सी Aam ki Lassi तैयार है। बस इसे सर्विंग ग्लास में निकालें और ऊपर से बारीक कतरे हुए पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें।

scroll to top