Close

चैरिटी वितरण कार्यक्रम में हुई भगदड़, 85 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

सना. बुधवार देर रात यमन की राजधानी सना में वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने के कारण कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। हूती के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हूती द्वारा संचालित गृह मंत्रालय के अनुसार, ओल्ड सिटी में व्यापारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग एकत्र हुए थे और तभी अचानक वहां भगदड़ मच गई।

हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, गुरुवार को यमन की राजधानी सना में एक चैरिटी वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई, जबकि 322 से अधिक घायल हो गए।

 

scroll to top