राशिफल: पंचांग के अनुसार आज 21 जून को 2021 को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इस एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है. चंद्रमा तुला राशि में राशि में गोचर कर रहा है. आज कुछ राशियों को सेहत और व्यापार के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. सभी राशियों का कैसा रहेगा आज का भविष्यफल, जानते हैं-
मेष- आज का दिन लाभदायक होगा, तो वहीं मन में कुछ सीखने की इच्छा को और मजबूत बनाएं, जल्द सफलता मिलेगी. नेटवर्क को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों के संपर्क में आने की कोशिश करें. कार्यस्थल पर जिम्मेदारी और ओहदा दोनों ही बढ़ने की संभावना है. ऐसे में खुद को नेतृत्व करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रखें. बड़े कारोबारी लेन-देन में सतर्कता रखें. संभव हो तो आज बड़ी धनराशि उधार न लें. युवाओं के लिए दिन लाभकारी है, योजनाओं को नई दिशा मिलेगी. स्वास्थ्य में महामारी के प्रति सतर्क रहना होगा. मौसम में बदलाव देखते हुए ठंडी चीजों का परहेज रखें.
मिथुन- आज का दिन नए संबंधों को जोड़ने रहेगा. नये रिश्तों में संबंध प्रगाढ़ रहेंगे. बड़ों का सम्मान करें. नौकरी खोज रहे हैं तो प्रयास बढ़ाएं, कहीं अप्लाई कर रखा है तो शुभ समाचार मिलेगा. नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो प्लानिंग बहुत ढंग से कर लें, कानूनी दस्तावेज सुरक्षित रखें. कीटनाशक दवा और कृषि से जुड़ा कारोबार करने वाले लोगों को लाभ होगा. युवा वर्ग मित्रों की मदद करें. स्वास्थ्य में शारीरिक थकान रह सकती है, थोड़ा आराम से राहत मिलेगी. अस्पताल में भर्ती लोगों को इंफेक्शन से अलर्ट रहना होगा. जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा, आशंका है कि शाम तक कोई शोक समाचार मिले.
कर्क- आज के दिन बिना मांगे दूसरों के मामले में सलाह कतई ना दें. ऑफिस में आपकी प्रतिभा का सम्मान करते हुए अधिकार बढ़ाए जाएंगे. हालांकि सहकर्मी का बदला व्यवहार परेशान कर सकता है. ध्यान रखें अपने काम को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. सरकारी कामकाज में आ रही बाधा दूर होगी. कारोबारियों को अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. लेन-देन स्पष्ट और पारदर्शी रखें. युवाओं को करियर में सफलता के लिए कुछ प्रयोग करने होंगे. हेल्थ को देखते हुए आज सिर दर्द और आंखों में दिक्कत हो सकती है. पहले से तकलीफ है तो डॉक्टर की सलाह लें. पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना है.
सिंह- आज के दिन कमियों का आकलन कर उसमें सुधारें. मन उदास रह सकता है, ऐसे में कोशिश करें कि प्रसन्नता लाने वाले विचार या काम में फोकस बनाएं. बॉस या उच्च अधिकारियों का भरोसा बढ़ेगा, उसे जीतने के लिए परिश्रम बढ़ाना होगा. लेखन में रुचि रखने वालों के लिए समय उपयुक्त है. कारोबार में पैसे की तंगी मन व्यथित कर सकती है, इस समय थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है, स्थितियां जल्द अनुकूल होंगी. लीवर संबंधी बीमारियों से सचेत रहें. अनिद्रा भी रोगों को बढ़ा सकती है. परिवार में विवाह योग्य संतान के लिए रिश्ता आ सकता है. घर में डेकोरेशन और फर्नीचर से जुड़ा काम करवा सकते हैं.
कन्या- आज मन विचलित रह सकता है. थोड़ा अध्यात्म से जुड़ना राहत भरा रहेगा. सामाजिक जीवन में हैं तो सक्रियता में कमी न लाएं. जरूरतमंद की मदद के लिए हर संभव साथ दें. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अनुकूल नहीं हैं, काम में कोई लापरवाही न बरतें. कारोबार को लेकर नेटवर्क मजबूत करना होगा. उम्मीद की किरण जरूर मिलेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई के महत्वपूर्ण पहलुओं पर फोकस बढ़ाना चाहिए. खेल से जुड़े लोगों को नई राह मिल सकती है. स्वास्थ्य को लेकर हाल में सर्जरी कराने वाले मरीजों को इन्फेक्शन से बचाना होगा. जमीन संबंधी विवाद में कानूनी कार्यवाही के दौरान राहत की उम्मीद है.
तुला- आज दिन की शुरुआत महादेव की उपासना से करें, तो वहीं दूसरी ओर ईष्ट देव की पूजा अवश्य करें, निश्चित रूप से लाभ तक पहुंच पाएंगे. ऑफिस में काम के लिए सजगता जरूरी होगी. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो जल्दी सफलता मिलने की संभावना है. आलस्य के चलते थोड़ा काम बाधित हो सकता है. व्यापारी वर्ग को नियम और कानून के साथ व्यापार करना चाहिए अन्यथा दिक्कत हो सकती है. बच्चों की शिक्षा संबंधित खर्च बढ़ सकते हैं. सेहत में महामारी को देखते हुए घर के बच्चों और बुजुर्गों की खास देखभाल करनी होगी. जीवनसाथी के साथ तालमेल बहुत अच्छा रखना है.
वृश्चिक- आज के दिन स्वयं को अहंकार से दूर रखें. किसी को भी हीन समझ कर उसका उपहास न करें. अधीनस्थ पर बेवजह क्रोधित होकर हुकुम चलाना ठीक नहीं होगा. बातचीत के तरीके पर ध्यान दें. मन भक्तिभाव से परिपूर्ण है तो धार्मिक पुस्तकें पढ़ें, मन शांत होगा. आईटी कंपनी में हैं तो बड़े असाइनमेंट मिल सकते हैं. हालांकि बड़े लाभ का लालच देकर कोई जालसाजी भी कर सकता है. युवाओं को भविष्य के लिए थोड़ा मंथन की जरूरत है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, यूरिन इन्फेक्शन की आशंका है. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए अधिक मात्रा में पानी पीएं. जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है.
धनु- आज खुद को ज्ञान और तकनीकी से मजबूत बनाएं. नौकरी और कारोबार में सामने दिख रही प्रतियोगिता का मजबूती से सामना करें. जरूरत पर कुछ कुछ कड़े फैसले लेने से पीछे न हटें. दिन का शुरुआती वक्त चुनौतीपूर्ण हो सकता है. कार्यस्थल पर चीजें मनमुताबिक न मिलें तो धैर्य न खोएं. आईटी सेक्टर के लिए उन्नति के मौके हैं. महिलाओं से बर्ताव में सतर्कता बरतें. मेडिकल, उपकरण या लोहे का काम करने वाले लाभ में रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें, हेल्थ कोलेक नसों में खिंचाव या दर्द की आशंका है. खानपान भी संतुलित रखें. परिवार में वरिष्ठ सदस्यों को धन लाभ हो सकता है.
मकर- आज के दिन छोटी-मोटी गलतियों की अनदेखी करने से तनाव बढ़ेगा. फ्यूचर प्लान के लिए दिन अच्छा है. नौकरी हो या कारोबार में सफलता की संभावना प्रबल है. ऑफिस की ओर से शहर से बाहर जा रहे हैं तो सुरक्षा की व्यवस्था मजबूत बनाएं. तेल कारोबार से जुड़े लोग अलर्ट रहें, गुणवत्ता में कमी न लाएं, अन्यथा ग्राहकों से विवाद या सरकारी कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं. सेहत में थोड़ा अलर्ट होगा. परिवार में कोई पहले से बीमार है तो खास देखभाल करनी होगी. महिलाओं को हार्मोनल दिक्कत आने पर डॉक्टर की सलाह लेना श्रेयकर होगा. परिवार में कहीं से धन प्राप्त होने की संभावना है.
कुंभ- आज के दिन हर स्थान पर कुछ चुनौतियां खड़ी मिल सकती हैं. खुद को सर्वोत्तम साबित करने के लिए संघर्ष होगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोग बॉस को अनायास सलाह या तीखी प्रतिक्रिया बिल्कुल न दें. नया प्रोजेक्ट हाथ में आया है तो सतर्कता और समर्पण में कमी न आने से, जरा सी लापरवाही बड़ा नुकसान करवा सकती है. कपड़ा और दूध कारोबारी लाभ में रहेंगे. हेल्थ में सिर-गर्दन या रीढ़ में दर्द उठ सकता है. सांस की समस्या आए तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. घर में अनुशासन के लिए खुद पहल करें, दूसरों को भी प्रेरित करें. छोटों पर बेवजह का हुक्म चलाना ठीक नहीं होगा.
मीन- आज के दिन कामकाज या परिवार से जुड़ा निर्णय लेते हुए असमंजस की स्थिति में न रहें, यदि उलझन में आ भी जाते हैं तो वरिष्ठजनों से सलाह लेना सार्थक होगा. नकारात्मक फैलाने वाले लोगों से दूर रहें. मार्केटिंग-शेयर आदि का काम करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा. दवा, सर्जिकल आइटम या फूड आइटम का कारोबार करने वाले मनमुताबिक लाभ कमा पाएंगे. स्वास्थ्य में किडनी संबंधी रोग उभर सकते हैं. परिवार में भी किसी सदस्य का खराब स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है. मकान या जमीन की प्लानिंग कर रहे हैं तो बड़ा कर्ज लेने से बचें. परिवार में आपकी सलाह को महत्व मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 25 राज्यों के 159 जिलों में डिपॉजिट में आई गिरावट, आरबीआई ने जारी किया आंकड़ा
One Comment
Comments are closed.