Close

डॉ. सम्पत के साथ सैकड़ों लोगों ने किया योग

नीलांचल सेवा समिति के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
बसना, 21 जून भारत और दुनिया भर में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस साल की थीम मानवता के लिए योग यानी योग फार ह्युमिनीटी रखा गया है। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नगर स्थित मंगल भवन के गार्डन में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहां सैकड़ों लोगों ने योगा करके योग दिवस कार्यक्रम को सफल और संपन्न किया।
अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के द्वारा मैराथन दौड़ शहीद वीर नारायण सिंह चौक से खेमड़ा तक आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में हजारों की संख्या में युवा-युवतियां शामिल हुए। जिसका डॉ.संपत अग्रवाल ने नीलांचल ध्वज दिखाकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक से शुभारंभ किया।
मैराथन दौड़ बालिका में पहला स्थान आदर्श प्रधान, दूसरा स्थान मनीषा मरावी, तीसरा स्थान उर्मिला निर्मलकर, चौथा स्थान दिव्या चौधरी, पांचवां स्थान नेहा सेन, छठवां स्थान कामनी ध्रुव, सातवां स्थान माधुरी, आठवां स्थान दुशीला, नौवां स्थान निहारिका, दसवां स्थान उमा बरिहा तथा बालक में चंद्रहास दीवान, दूसरा अमन राणा, तीसरा शोभित पटेल, चौथा प्रेमदास पटेल, पांचवा स्थान जनक राम साव, छटवां स्थान उमेंद्र साहू, सातवां स्थान देवेंद्र नेताम, आठवां स्थान किशोर साव, नौंवा स्थान देवराज सोम, दसवां स्थान टीकेलाल सिदार ने हासिल किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सह मोमेंटो व प्रोत्साहन राशि प्रदान किया तथा सभी प्रशिक्षकों को साल, श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा जो व्यक्ति योगा नियमित रूप से करता है उसके जीवन में आंतरिक ऊर्जा का प्रचार होता है, योगा से जीवन में सुधार आते हैं एक नई ऊर्जा की प्राप्ति होने के साथ व्यक्ति अनुशासित होता है, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती देने के लिए योगा महत्वपूर्ण मार्ग है, मैं आशा करता हूं कि आप आज की भांति हमेशा अपने निवास स्थान में योगा करेंगे और अपने आप स्वस्थ व सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह योगा दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ किया गया था और आज योगा दिवस जन-जन का अभियान बन चुका है।

 इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल मुख्यालय प्रभारी व पार्षद शीत गुप्ता, केके शर्मा, वेणुधर साहू, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, सह प्रभारी विकास वधवा,मलकीत सिंह, अश्वनी प्रधान, लोकनाथ खुंटे, विजय पटेल, लोकनाथ साव, उद्धव पटेल, डेनियल पीटर,रवि चौहान, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय, राजु खान, इमरान ख्वाजा, मुकुंद पटेल, वीरेंद्र बघेल, मुरली नायक, राकेश डड़सेना, हरि शंकर पटेल, महेंद्र प्रधान, योग प्रशिक्षक डीजेंद्र कुर्रे, योग प्रशिक्षक रोहित शर्मा, केदारनाथ दिवान, निर्मल कुमार रमेश कर, प्रेम पटेल, उपेंद्र प्रधान,वीरेंद्र डड़सेना, खिलेश बरिहा, राजेश चक्रधारी, मिरा पंडा, जगन्नाथ साहू, प्रीति चौहान, भूमिका सिदार, सोहन पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
One Comment
scroll to top