Close

महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की बाहुड़ा रथ यात्रा कल

रायपुर। श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की बाहुड़ा यात्रा कल 9 जुलाई को श्रद्धा के साथ गायत्री नगर से निकाली जाएगी। सुबह 9 बजे से भजन-कीर्तन के साथ निकलने वाली यात्रा में श्रद्दालुओं के साथ मौसी के घर से वापस भगवान जगन्नाथ जी भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपने निवास मंदिर में विराजेंगे।

छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्य की धार्मिक भावनाओं को जोड़ने वाली पवित्र जगन्नाथ रथयात्रा का पावन पर्व इस वर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया एक जुलाई को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ अलग-अलग रथों पर विराजमान होकर मंदिर परिसर से बाहर निकलकर नगर भ्रमण किए। उसके बाद अपनी मौसी के घर ठहरे रहे।

नौ दिवस की पुण्य पावन यात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ अब अपने श्री मंदिर में विराजमान होंगे। आयोजन की जानकारी देते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ने कहा समूचे ब्रह्माण्ड में एकमात्र श्री जगन्नाथ महाप्रभु ही ऐसे भगवान हैं जो वर्ष में एक बार बाहर आकर अपने श्रद्धालु भक्तों को दर्शन देते हैं।

भगवान श्री जगन्नाथ जी अपने बड़े भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा जी के साथ इन दिनों अपनी मौसी के घर अर्थात गुण्डिचा मन्दिर में हैं। अब कल 9 जुलाई को भगवान बाहुड़ा यात्रा में श्री मन्दिर से बाहर निकलकर भक्तों के साथ यात्रा करते हुए अपने मंदिर धाम में वापस निवास करने जाएंगे। श्री जगन्नाथ मंदिर के लिए दोपहर 3 बजे निकलेगी। इस दौरान भगवान का आशीर्वाद लेने व प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी।।

मंदिर समिति ने बताया कि इस बार यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनाराण शर्मा, हरिभूमि समूह के हिमांशु द्विवेदी पूजा-अर्चना कर जगन्नाथजी का श्री मंदिर के लिए मार्ग प्रस्थान की रस्म अदा करेंगे।

scroll to top