Close

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का वनडे इंटरनेशनल से संन्यास

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने 18 जुलाई 2022 को भारतीय समयानुसार शाम 4:55 बजे एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा,

‘मैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार यानी 19 जुलाई 2022 को डरहम में इंग्लैंड के लिए खेलूंगा।’

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 4 जून 1991 को जन्में बेन स्टोक्स ने आगे लिखा, ‘मैंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह बेहद मुश्किल फैसला था। मैंने अपने साथियों के साथ इंग्लैंड की ओर से खेलने के हर लम्हे का लुत्फ उठाया। हमारा सफर शानदार रहा।’

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘यह निर्णय लेना जितना कठिन था, लेकिन इस तथ्य को स्वीकारना उतना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस फॉर्मेट में अपना 100% योगदान नहीं दे सकता। इंग्लैंड की जर्सी पहनने वाले किसी से भी कम की अपेक्षा नहीं करती है।’

तीनों फॉर्मेट में खेलना अब मेरे लिए मुश्किल

उन्होंने लिखा, ‘तीनों फॉर्मेट में खेलना अब मेरे लिए मुश्किल हैं। न केवल मुझे लगता है कि शेड्यूल और जिस तरह से हमसे उम्मीद की जा रही है, उसके कारण मेरा शरीर मुझे निराश कर रहा है, बल्कि मुझे यह भी लगता है कि मैं एक और खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो जोस (जोस बटलर) और बाकी टीम को अपना सब कुछ दे सकता है। यह किसी और के लिए क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने और पिछले 11 साल में अविश्वसनीय यादें बनाने का समय है।’

उन्होंने लिखा, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दूंगा। मुझे यह भी लगता है कि अब इस फैसले से मैं टी20 फॉर्मेट में भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेल सकता हूं। मैं जोस बटलर, मैथ्यू मॉट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के हर सफलता की कामना करता हूं। हमने पिछले 7 वर्षों में सफेद गेंद वाली क्रिकेट में काफी प्रगति की है। इंग्लैंड टीम का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है।’

बेन स्टोक्स प्लेयर आफ द मैच

बेन स्टोक्स के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर को लार्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप फाइनल में उनके ‘प्लेयर आफ द मैच’ प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। उनके नाबाद 84 रन की मदद से इंग्लैंड की टीम अपना पहला 50 ओवर का विश्व खिताब जीतने में सफल रही थी। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने 104 एकदिवसीय मुकाबलों में 2919 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 74 विकेट भी चटकाए हैं।

 

यह भी पढ़ें:- आईसीसी रैंकिंग : वनडे सीरीज जीतने से टीम इंडिया को हुआ फायदा

scroll to top