कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा समाज ने कामू बैगा को बैगा समाज के जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर आगामी चुनाव होने तक तुलसी राम सुरखिया को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है।
मामले में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईतवारी बैगा ने बताया कि कामू बैगा के द्वारा लिए जा रहे व्यक्तिगत निर्णय से पूरा समाज उनसे नाराज था।
मामले को लेकर कवर्धा के आम्बेडकर भवन में समाज के जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। समाज ने सर्वसम्मति से बैगा समाज के हित में निर्णय लेते हुए कामू बैगा को जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया है।
कामू बैगा ले रहा था व्यक्तिगत लाभ
बैगा समाज का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से जिला अध्यक्ष कामू बैगा द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए समाज को विश्वास में लिए बिना और समाज के बिना प्रस्ताव व निर्णय से अनेक निर्णय ले रहे थे। इससे समग्र बैगा समाज की छवि खराब हो रही थी। उन्होंने कहा कि सरल, सहज और विनम्रता ही बैगा समाज की विशिष्ट पहचान है। इन्हीं पहचान की वजह से आज प्रदेश के अन्य विशेष पिछड़ी जनजातियों में बैगा समाज ने अपनी पहचान बनाई हुई है।
कलेक्टर कार्यालय घेराव मामले में बैगा समाज का समर्थन नहीं
इस मामले पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईतवारी बैगा ने बताया कि आगामी 21 जुलाई को निवृत्तमान अध्यक्ष कामू बैगा द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव और अन्य आयोजन का निर्णय लिया गया था। उनके इस निर्णय में बैगा समाज का कोई समर्थन नहीं है। उन्होंने कहा कि आर्थिक, समाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े इस बैगा समाज को आगे बढ़ाने में राज्य शासन द्वारा कई निर्णय लिए जा रहे हैं।
बैगा जनजाति के युवाओं को मिल रहा रोजगार
विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के युवाओं को शासकीय नौकरी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में सीधी भर्ती करने की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। साथ ही कबीरधाम जिले में विशेष पिछड़ी बैगा समाज के युवाओं को शाला संगवारी और स्वास्थ्य केन्द्रों में द्वितीय एएनएम के पद पर रोजगार देते हुए जिले के सैकड़ों बच्चों का भविष्य सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
कामू बैगा के खिलाफ हुआ था हंगामा
इसे लेकर जानकारी अनुसार कामू बैगा के खिलाफ जिला चिकित्सालय कवर्धा में 12 जुलाई को अन्य लोगों के साथ पहुंचकर हंगामा मचाया गया था। मुख्य चिकित्सालय अधीक्षक को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही गाली-गलौच करने तथा शासकीय कार्यों में बाधा डालने की शिकायत मुख्य चिकित्सालय अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक से की है।
कामू बैगा का कृत्य बेहद अनुचित
शिकायत में यह भी बताया गया है कि यह घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है। इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है। इस घटना को लेकर बैगा समाज में तीखी प्रतिक्रिया आई है। बैगा समाज ने कामू बैगा के इस कृत्य को भी बेहद अनुचित माना है। इस घटना के बाद ही बैगा समाज में यह राय बनी है कि कामू बैगा समाजिक संगठन का अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए दुरुपयोग कर रहे है। इसलिए उसे हटाया जाए।