Close

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से फिर एक मौत

स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रायपुर में स्वाइन फ्लू के नए चार केस सामने आए हैं। वहीं एक हृदय रोगी महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। महिला की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसकी जानकारी सीएमएचओ डाक्टर मीरा बघेल ने दी है।

क्या है यह स्वाइन फ्लू

डॉक्टरों ने बताया, स्वाइन फ्लू या H1 N1 इंफ्लूएंजा भी सामान्य इंफ्लूएंजा यानी सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाला ही होता है। अंतर यह है कि सामान्य सर्दी-जुकाम अधिकतम तीन दिनों में ठीक हो जाता है। लेकिन स्वाइन फ्लू में यह कई दिनों तक चलता है। इससे श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचता है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और दिल, किडनी, फेफड़े, रक्तचाप, कैंसर आदि की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए यह फ्लू घातक हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- UPI Transaction पर नहीं लगेगा कोई कोई चार्ज – केंद्रीय वित्त मंत्रालय

scroll to top