Close

आईपीओ बाजार में बहार, 4 कंपनियां आईपीओ के जरिये जुटाने जा रही 29,717 करोड़ रुपये

IPO

दिवाली के पहले ही अगले हफ्ते से आईपीओ बाजार में दिवाली आने वाली है. देश की दिग्गज फिनटेक ( Fintech) कंपनियों से लेकर ऑनलाइन ऑपिंग वेबसाइट ( Online Shopping Portals) चलाने वाली दिग्गज कंपनियां बाजार में आपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है. बड़ी बात ये है कि इन आईपीओ को शेयर बाजार की रेग्युलेटर सेबी ( Securities Exchange Board Of India) से मंजूरी भी मिल चुकी है. जो चार दिग्गज कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही है उनका बाजार से कुल 29,717 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है.  आईए डालते हैं ऐसे ही आईपीओ पर एक नजर.

Paytm IPO

Indian Capital market के इतिहास में सबसे बड़ा आईपीओ अगले कुछ ही दिनों में दस्तक दे सकता है. ये है  paytm जो अगले कुछ दिनों में कभी भी अपना Intial Public Offering (IPO) को लॉन्च कर सकती है. सेबी ( SEBI) ने Paytm को 16,600 करोड़ रुपये के IPO को लॉन्च करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. साल 2010 में कोल इंडिया ( Coal India) के 15,200 करोड़ रुपये की IPO के बाद Paytm की IPO देश की अब तक की सबसे बड़ी आईपीओ होगी.

माना जा रहा है कि जल्द ही Paytm आईपीओ की तारीखों का ऐलान करेगी. वैसे उम्मीद जताई जा रही है अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में दीपावली के आसपास कंपनी आईपीओ को बाजार में लॉन्च कर सकती है. Paytm 20 से 22 अरब डॉलर वैल्युएशन की अपेक्षा रखती है. कंपनी ने आईपीओ के लिये शेयर का प्राइस बैंड अब तक तय नहीं किया है.

Nykaa IPO 

Beauty and Wellness प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी Nykaa का IPO 28 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की Nykaa IPO के जरिए बाजार से 5,200 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही है.  Nykaa IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 28 अक्टूबर को खुलेगा और निवेशक 1 नवंबर तक कंपनी के शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.  इश्यू का प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये है और एक लॉट साइज 12 शेयर 13,500 रुपये का है. निवेशक अधिकत्तम 14 लॉट 1,89,000 रुपये के शेयर के लिये आवेदन कर सकते हैं. सेबी ने 11 अक्टूबर के दिन Nykaa को IPO लॉन्च करने के लिए मंजूरी दी थी.

Nykaa भारत में एक अग्रणी मल्टी-ब्रांड ब्यूटी और पर्सनल केयर प्लेटफॉर्म है और फैशन के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी नए रिटेल स्टोर खोलेगी साथ ही नए वेयरहाउस स्थापित करेगी. विस्तार करने के साथ कंपनी कुछ कर्ज को चुकाने की भी योजना बना रही है. जिससे ब्याज लागत को कम किया जा सके. 11 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर Nykaa की लिस्टिंग संभव है.

PolicyBazaar IPO

ऑनलाइन इंश्योरेंस प्रोडेक्ट बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी PolicyBazaar अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है. सेबी से कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है. PolicyBazaar  6,017.50 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. PolicyBazaar  में SoftBank की 9.45 फीसदी हिस्सेदारी है वो करीब 1875 करोड़ रुपये के बराबर अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिये बेचेगी. कंपनी के कोफाउंडर याशीश दाहिया और आलोक बंसल भी 345 करोड़ रुपये का अपना शेयर आईपीओ में बेचेंगे.  माना जा रहा है कि आईपीओ प्राइस के आधार पर PolicyBazaar को 6 अरब डॉलर का वैल्युएशन हासिल होगा.

Mobikwik IPO 

डिजिटल पेमेंट कंपनी Mobikwik भी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है.  Mobikwik को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है. माना जा रहा है कि कंपनी 1,900 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आएगी. उम्मीद की जा रही है Mobikwik भी अपना आईपीओ दिवाली के आसपास ला सकती है. आईपीओ प्राइस के आधार पर कंपनी एक बिलियन डॉलर का वैल्युएशन हासिल कर सकती है. कंपनी ने आईपीओ के लिये अबतक अपना प्राइस बैंड नहीं तय किया है.

 

 

यह भी पढ़ें- 18 महीने में 36 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल 26.58 रुपये लीटर बढ़ा

One Comment
scroll to top