वंदे भारत एक्सप्रेस की कल की टक्कर गुजरात में उदवाडा और वापी स्टेशनों के बीच हुई। शाम में 06:23 बजे यह टक्कर हुई। इस वजह से ट्रेन के फ्रंट पैनल को मामूली नुकसान भी पहुंचा। पश्चिम रेलवे का कहना है उदवाड़ा और वापी स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग गेट नंबर 87 के पास हुई इस दुर्घटना में किसी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दुर्घटनास्थल पर ट्रेन महज दो मिनट ठहरने के बाद फिर रवाना हो गई।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ पिछला हादसा 8-11-2022 को हुआ
तीसरा हादसा गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ था
7-11-2022 को भी गाय से हुई थी टक्कर
ट्रेन की भैंसों के एक झुड से भीषण टक्कर हो गई
गुजरात में ही 6-11-2022 को मुंबई से अहमदाबाद जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की भैंसों के एक झुड से भीषण टक्कर हो गई थी। यह हादसा सुबह 11:18 पर वटवा और मणिनगर स्टेशन के बीच हुआ था। भैंसों के झुंड से हुई इस टक्कर में कई भैंसों की मौत तो हुई ही थी, ट्रेन का थोबड़ा भी बिगड़ गया था।
ट्रेन के पहिए जाम हो गए थे
पिछले दो महीने में वंदे भारत ट्रेनों से पांच हादसे हो चुके हैं
देश में इस समय सिर्फ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। पहली नई दिल्ली से वाराणसी के बीच। दूसरी नई दिल्ली से कटड़ा के बीच। तीसरी मुंबई से अहमदाबाद, चौथी नई दिल्ली से अम्ब अंदौरा और पांचवी चेन्नई से बेंगलुरु होते हुए मैसूरु तक। पिछले दो महीने में वंदे भारत ट्रेनों से पांच हादसे हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं के चलते सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन की खूब थू-थू होती है। लोगों का कहना है कि यह ट्रेन है या टिन का डिब्बा! कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वंदे भारत को लेकर खूब मीम भी बनाए।
यह भी पढ़े:-सिंगर कुलजीत सिंह राजैना के खिलाफ गन गल्चर को बढ़ावा देने के आरोप में केस दर्ज