आरबीआई द्वारा लगातार 5वीं बार रेपो रेट बढ़ाने के बाद तीन बैंकों ने कर्ज महंगा कर दिया है। इनमें एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक ने कर्ज की सीमांत लागत आधारित दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई दर 7-12-2022 से लागू हो गई है।
संशोधन के अनुसार, बैंक का न्यूनतम MCLR 8.20 प्रतिशत से बढ़कर अब 8.30 प्रतिशत हो गया है। ग्राहकों को अब कर्ज पर एक साल के लिए 8.60 फीसदी, दो साल के लिए 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.80 फीसदी ब्याज देना होगा। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक और करूर वैश्य बैंक ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ने एमसीएलआर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दी है। संशोधित दर सभी टर्म लोन के लिए है, जो 7-12-2022 से लागू है।
इंडियन ओवरसीज बैंक
बैंक ने अपना कर्ज 0.15 फीसदी से बढ़ाकर 0.35 फीसदी कर दिया है। नई दर 10-12-2022 से लागू होगी। ब्याज दरों में बढ़ोतरी अलग-अलग अवधि के कर्ज के लिए की गई है।
सूर्योदय स्मॉल बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जमा पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। आम नागरिकों को जमा राशि पर 9% ब्याज मिलेगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 9.50% है। बैंक ने कहा, 6 से 9 महीने की जमा पर 5.50 फीसदी, 9 महीने से एक साल की जमा पर 6 फीसदी। एक से डेढ़ साल तक की जमा पर 7% और दो साल तक की जमा पर 8.01%।
यह भी पढ़े:-सलमान खान ने मनाया मां सलमा का 80वां जन्मदिन, किया शानदार पार्टी का आयोजन
One Comment
Comments are closed.