Close

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ओवैसी को बताया बीजेपी की बी टीम, ममता पर साधा निशाना

bhupesh baghel

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर आज छत्तीसगढ़ शिखर सम्मेलन का आयोजन किया. शिखर सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति को लेकर भी बात की. इस दौरान एक सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताया. बघेल ने सीएम ममता पर भी निशाना साधा. जानिए उन्होंने क्या कहा?

यूपी चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ‘’यूपी में एक तरफ सपा है, बीजेपी है और कांग्रेस है. बीएसपी तो लड़ाई में ही नहीं है. जनता योगी सरकार को फर्श पर पटकने की तैयारी कर रही है. जनता यूपी में कांग्रेस को सत्ता में लाएगी. हमारा सीएम कौन होगा, ये बाद में तय किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’प्रियंका गांधी किसानों और नौजवानों की बात कर रही हैं. वह महिलाओं के मुद्दों की बात कर रही हैं.’’

ममता बनर्जी बदल गई हैं- भूपेश बघेल

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा, ‘’ममता बनर्जी फायरब्रांड लेडी हैं, लेकिन अब वो सेंट्रल एजेंसियों के दायरे में आ गई हैं. उनके सपने बहुत हैं. उन्हें तय करना है कि वो कांग्रेस से लड़कर आगे बढ़ना चाहती हैं या बीजेपी से लड़कर वो खुद का कद बड़ा करना चाहती हैं. आज ममता बनर्जी बदल गई हैं.’’

ओवैसी बीजेपी की बी टीम भूपेश बघेल

वहीं, एआईएमआईएम चीफ ओवैसी के बार में पूछे गए एक सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम है, जहां विभाजन की बात करनी होती है, वहां ओवैसी को भेज दिया जाता है.

 

 

यह भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, इम्यूनिटी हो सकती है कमजोर

One Comment
scroll to top