Close

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 : 15 फरवरी से होंगे एग्जाम ,यहाँ देखिये डेट शीट

सीबीएसई बोर्ड

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस बार बड़े बदलाव हुए हैं। पिछले दो सालों की अपेक्षा इस साल यानी कि 2022 में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं,  इस साल बोर्ड 100 फीसदी सिलेबस पर 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं कराई जाएंगी। दरअसल, बोर्ड ने कोविड-19 संक्रमण के चलते साल 2020 में परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी, जबकि 2021 में परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित हुई थीं।

सीबीएसई बोर्ड डेटशीट का इंतजार लंबे समय से स्टूडेंट्स कर रहे हैं। 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राएं इस वक्त जानना चाह रहे हैं कि आखिर किस दिन उनका कौन सा पेपर होगा, जिससे वह परीक्षा की तैयारी कर सकें। हालांकि अभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं रिलीज की गई है लेकिन कयास लगा रहे हैं कि बोर्ड जल्द ही डेटशीट की घोषणा कर देगा। वहीं इस साल यानी कि 2022-2023 में दो साल बाद वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

छात्रों को सलाह है कि वे सीबीएसई की वेबसाइट पर नियमित तौर पर अपडेट्स चेक करते रहें। हाल ही में प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने सीबीएसई की एक फर्जी वेबसाइट के बारे में जानकारी शेयर की थी। जिस पर रजिस्ट्रेशन फीस मांगकर छात्रों और अभिभावकों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही थी।

15 फरवरी से शुरू होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई ने घोषणा की है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन 15 फरवरी से किया जाएगा। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1-2-2023 से शुरू होंगी। सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर विषयवार टाइम टेबल जल्द जारी किए जाने की संभावना है। शिक्षा राज्य मंत्री ने घोषणा की है कि 10वीं में कम से कम 40 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 30 फीसदी प्रश्न कॉम्प्टेंसी बेस्ड क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

डेटशीट यहाँ से डाउनलोड करे

सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर, मुख्य वेबसाइट विकल्प पर क्लिक करें। अब लेटेस्ट सीबीएसई सेक्शन में सीबीएसई क्लास 10 डेट शीट 2023 या सीबीएसई क्लास 12 डेट शीट 2023 पर क्लिक करें। इसके बाद कक्षा 10 या 12 के लिए सीबीएसई डेट शीट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब अपने डेस्कटॉप से सीबीएसई 2023 डेट शीट को डाउनलोड करें और सेव करें।

यह भी पढ़े:-कोरोना दुनिया के कई देशों में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया

scroll to top