मुंबई। शिवसेना से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे ने 30 जून को सीएम पद की शपथ ली थी, साथ ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी। तभी से दोनों दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे थे। इसे लेकर विपक्ष लगातार आलोचना कर रहा था, इसके बाद आज 18 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली।
महाराष्ट्र में आज एकनाथ शिंदे की कैबिनेट का विस्तार हुआ। 18 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई, इनमें 9 मंत्री बीजेपी और 9 मंत्री एकनाथ शिंदे गुट के हैं। महाराष्ट्र में उलटफेर के बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। हालांकि, इसके बाद यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है। इस दौरान सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार भी राजभवन में मौजूद रहे।
18 नए मंत्रियों की फाइनल लिस्ट, यहां देखें
शिंदे गुट के मंत्री
- तानाजी सावंत
- उदय सामंत
- संदीपान भुमरे
- दादा भुसे
- अब्दुल सत्तार
- दीपक केसरकर
- शंभूराज देसाई
- संजय राठोड
- गुलाबराव पाटील
बीजेपी की ओर से मंत्री
- गिरीश महाजन
- चंद्रकांत पाटील
- सुधीर मुनगंटीवार
- सुरेश खाडे
- राधाकृष्ण विखे पाटील
- अतुल सावे
- रवींद्र चव्हाण
- विजय कुमार गावित
- मंगल प्रभात लोढा
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य मंत्रियों की संपत्ति की की घोषणा