नई दिल्ली। हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन की छत पर बने अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया गया है। उसके बाद से इसे लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। राष्ट्रीय चिन्ह को लेकर विपक्षी दल का आरोप है कि सरकार ने अशोक स्तंभ के साथ छेडछाड की है।
विपक्ष का आरोप है कि ये ‘सारनाथ में अशोक स्तंभ पर शेरों के चरित्र और प्रकृति को पूरी तरह से बदलना राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न का अपमान है। इस मामले में बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर ने भी अपनी राय रखी है।
कलाकार खेर ने ट्वीट कर इसका समर्थन किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है– अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद!
बता दें कि राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह को लेकर विपक्ष का मानना है कि पुराने अशोक स्तंभ में शेर शांत प्रवृत्ति का है और उसका मुह बंद है, वहीँ नए अशोक स्तंभ में शेर गुस्सैल प्रवृत्ति का दिखाई दे रहा है। वहीं उसके दांत भी दिख रहे हैं।
मामले में बीजेपी का कहना था कि इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है। बेवजह इसे लेकर बयानबाजी की जा रही है।