Close

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन के गजद्वार पर फहराया तिरंगा, लोकसभा अध्यक्ष बिरला भी रहे मौजूद

 

नेशनल न्यूज़। राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी धनखड़ के साथ मौजूद रहे। लोकसभा सचिवालय के अनुसार, धनखड़ नए संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर झंडा फहराया। ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले हुआ है। इस सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने से नये भवन में स्थानांतरित हो सकती है।

लोकसभा सचिवालय के अनुसार, धनखड़ नए संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर झंडा फहराएंगे। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघावाल और वी. मुरलीधरन के अलावा राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न दलों के नेता उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था।

 

scroll to top