Close

तेलंगाना के मुनुगोडे में 93 फीसद से अधिक मतदान, अन्य राज्यों में कैसा रहा हाल

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान कल संपन्न हो गया। मतगणना छह नवंबर को होगी। उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ, बिहार के मोकामा व गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, ओडिशा के धामनगर और तेलंगाना के मुनुगोडे में मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। सबसे ज्यादा वोटिंग मुनुगोडे हुई। सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कोई बड़ी घटना इस चुनाव में नहीं हुई।

तेलंगाना के मुनुगोडे में 93 फीसद से अधिक मतदान

तेलंगाना में मुनुगोडे विधानसभा उपचुनाव के दौरान बृहस्पतिवार को कुल 2,41,805 मतदाताओं में से 93 फीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से बृहस्पतिवार देर रात जारी सूचना के मुताबिक, 686 डाक मतपत्रों के अलावा कुल 93.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान केंद्रों के बाहर छिटपुट झड़पों के अलावा व्यापक तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। उपचुनाव के लिए मतगणना छह नवंबर को होगी।

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव में 76.51 फीसद मतदान

आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के चौथे उपचुनाव में मतदाताओं ने अपना फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है। चुनावी मैदान में 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और कांग्रेस प्रत्याशी जेपी के बीच देखा जा रहा है। बुधवार को कुल 180 मतदान केंद्रों पर 171754 में से 131401 मतदाताओं ने मतदान किया। उपचुनाव में 76.51 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद ईवीएम को हिसार के महाबीर स्टेडियम में बनाए स्ट्रांग रूम में जमा करवा दिया गया है। छह नवंबर को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी।

उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ सीट पर 57.35 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ सीट पर 57.35 प्रतिशत मतदान हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कोई बड़ी घटना इस चुनाव में नहीं हुई। यहां सत्तारूढ़ भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच मुकाबला है। वहीं, कांग्रेस और बसपा मुकाबले से बाहर नजर आ रहे हैं। उपचुनाव में कुल 7 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। इस सीट पर भाजपा विधायक रहे अरविंद गिरि के हार्ट अटैक से हुए निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने गोला से विधायक रहे दिवंगत अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने 2012 में सपा से इसी सीट से विधायक रह चुके विनय तिवारी को मैदान में उतारा है। ओडिशा के धामनगर में 66.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

scroll to top