सर्दियों के मौसम (Winter season) में बाल रूखे और बेजान (Hair Dryness Problem in Winters) होने लगते हैं. ऐसे में बालों की चमक और स्मूथिंग (Tips for Glowing Hair) को बनाए रखने के लिए हम कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसे बाल कमजोर और ड्राई होने लगते हैं. इस समस्या को ठीक करने के बजाय हम उसे और ज्यादा बढ़ा देते हैं. सर्दियों में बालों को स्पेशल प्रोटीन ट्रीटमेंट (Protein Treatment at Home) की जरूरत होती है. आमतौर पर लोगों के दिमाग में ये होता है कि प्रोटीन ट्रीटमेंट पार्लर में ही किया जा सकता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. आप घर पर बैठे कम पैसों में भी कोकोनट मिल्क से प्रोटीन ट्रीटमेंट (Coconut Milk Protein Treatment) कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे करने के तरीके और इसके फायदों के बारे में-
कोकोनट प्रोटीन हेयर मास्क बनाने का तरीका-
-कोकोनट मिल्क प्रोटीन हेयर मास्क (Protein Hair Mask) बनाने के लिए सबसे पहले आप नारियल पानी और उसे एक कप में निकाल दें.
-इसके बाद इसमें ऑलिव ऑयल और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं.
-इसके बाद नारियल का दूध (Coconut Milk) निकालने के लिए फेश नारियल लें और उसके सफेद हिस्से को मिक्सी में पीस लें. इसके बाद इसे पानी में डालकर उबालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
-अब एक मलमल के कपड़े की मदद से कोकोनट मिल्क छानकर निकाल लें.
-इसके बाद आप इस कोकोनट मिल्क में ऑलिव ऑयल और एक बड़ा चम्मच शहद का पेस्ट मिलाएं और इसे बालों पर लगाएं.
-इसके बाद बालों को 10 मिनट स्टीम देकर छोड़ दें.
-कम से कम 20 मिनट रहने दें और बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धो दें.
-हफ्ते में कम से कम दो बार यूज करें आपको तुरंत फर्क नजर आने लगेगा.
यह भी पढ़ें- चेक बाउंस होने पर लगती है पेनल्टी, सजा तक का है प्रावधान, जानिए क्या हैं नियम
One Comment
Comments are closed.