अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दे चुकी है। ‘राम सेतु’ को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। दर्शकों को इसे देखने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है।
प्राइम वीडियो पर इस साल ऐसी कई फिल्में आयी हैं, जिन्हें पहले रेंटल प्लान में उपलब्ध करवाया गया था। अगर, हाल ही में आयी फिल्मों की बात करें तो अजय देवगन की थैंक गॉड और अक्षय कुमार की राम सेतु प्राइम वीडियो पर पहले रेंटल प्लान के तहत रिलीज की गयी थीं और अब मुफ्त स्ट्रीम हो रही हैं।
इस तारीख से शुरू हो जाएगी राम सेतु
थैंक गॉड मंगलवार से फ्री हो चुकी है, जबकि राम सेतु की 23-12-2022 की फ्री स्ट्रीमिंग 23-12-2022 से शुरू हो जाएगी। अक्षय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से जानकारी दी। प्राइम वीडियो पर फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी उपलब्ध रहेगी। अभिषेक शर्मा निर्देशित राम सेतु दिवाली पर रिलीज हुई थी।
25-10-2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ‘राम सेतु’
फिल्म ‘राम सेतु’ 25-10-2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ₹150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल ₹92 करोड़ कमाए। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ₹15 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई कम होती गई।
सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन खराब रहा था। राम सेतु एडवेंचर फिल्म है, जिसमें अक्षय ने एक आर्कियोलॉजिस्ट डॉ. आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभाया है। आर्यन शुरू में नास्तिक होता है, मगर जीवन में एक ऐसी घटना होती है कि ‘राम सेतु’ का सच जानने के मिशन पर निकल पड़ता है। इसमें उसे कई ताकतों से लड़ना पड़ता है।फिल्म में नुसरत भरूता ने आर्यन की पत्नी का किरदार निभाया, जबकि जैकलीन फर्नांडिज डॉ. सैंड्रा रिबेलो के रोल में हैं। साउथ एक्टर सत्यदेव और नासर भी अहम किरदारों में नजर आये। राम सेतु की शूटिंग का शुभारम्भ अयोध्या में हुआ था। इसके बाद फिल्म ऊटी और दमन पहुंची। फिल्म की शूटिंग कोविड-19 पैनडेमिक की वजह से बाधित भी हुई थी।
यह भी पढ़े:-भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई
One Comment
Comments are closed.