Close

किशमिश पानी में भी छिपे हैं बीमारी को रोकने और स्वास्थ्य के गुण, जानिए बनाने के तरीके

किशमिश सबसे ज्यादा लोकप्रिय ड्राई फ्रूट्स में से एक है. हमलोग उसका इस्तेमाल आम तौर पर सबसे अधिक पारंपरिक मिठाई की तैयारी में करते हैं, या उसके हैरतअंगेज स्वाद के लिए इस ड्राई फ्रूट को चबाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए भी कैसे फायदेमंद है? किशमिश पानी अपने अद्भुत लाभ के साथ आपके शरीर को ईंधन देने का एक शानदार तरीका है. आपके दिल के स्वास्थ्य को सुधारने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने तक किशमिश के पानी में चमत्कारिक स्वास्थ्य के फायदे हैं.

किशमिश का पानी आपकी सेहत की बहुत सारी समस्याओं को दूर रखने में मदद करता है. किशमिश पानी पीना सदियों पुराना उपचार है जिसका इस्तेमाल लिवर संबंधी समस्याओं के इलाज में किया जाता है. जानिए आप कैसे घर पर किशमिश पानी को तैयार कर सकते हैं और रोजाना उसके पीने का क्या फायदा है.

किशमिश का पानी कैसे बनाएं?
दो कप पानी और 150 ग्राम किशमिश लें. एक कड़ाही में पानी डालें और उसे उबालें. किशमिश डालें और उसे रात भर भीगने दें. सुबह में इस पानी को छान लें और हल्की आंच पर गर्म करें. इस पानी को सुबह में खाली पेट पीएं. सुनिश्चित करें कि अगले 30 मिनट तक इस पानी को पीने के बाद कुछ न खाएं. बेहतर नतीजे हासिल करने के लिए नियमित इसका सेवन करें.

किशमिश पानी पीने के फायदे

मल त्याग को सुधारता है 

किशमिश में फाइबर पाया जाता है जो आपके पाचन तंत्र के लिए अद्भुत है. किशमिश का पानी पीने से पाचन के सुधार में मदद मिलती है. ये आपके पाचन समस्याओं जैसे कब्ज और अपच को दूर रखता है. इस पानी को नियमित पीकर आप मल त्याग को सुधार सकते हैं.

लिवर को डिटॉक्सीफाई करता है

किशमिश पानी का इस्तेमाल आपके शरीर से नुकसानदेह टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में आपकी मदद करेगा. ये ड्रिंक लिवर के बायोकेमिकल प्रक्रिया को सुधारता है और ब्लड को साफ करने में आपकी मदद करता है. ये आसानी से आपके लिवर को  डिटॉक्सीफाई करता है.

पेट में एसिड को नियंत्रित करता है

अगर आपको एसिडिटी की समस्या का सामना होता है, तब किशमिश पानी का पीना आपके लिए शानदार उपचार है. ये पानी आपके पेट में एसिड को नियंत्रित करता है.

इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है

किशमिश पानी में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपके इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. कोरोना वायरस के व्यापक फैलाव के कारण अत्यंत जरूरी है कि अपनी इम्यूनिटी को सुधारा जाए. वायरस को दूर रखने के लिए अपनी डाइट का एक हिस्सा किशमिश पानी को बनाएं.

ये भी पढ़ें – प्राकृतिक शुगर बनाम रिफाइन शुगर की पहचान होना है जरूरी, सेहत को पड़ सकता है भारी

2 Comments
scroll to top