Close

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप न खेलने आने की धमकी पर गौतम गंभीर भी कूदे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीसीसीआइ ने एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू की बात की थी जिस पर पीसीबी चीफ रमीज राजा ने कहा कि यदि भारत, पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा।

अब उनके इस बयान पर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और अपनी बेबाक अंदाज के लिए मशहूर गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है। एएनआई ने गौतम गंभीर के बयान को कोट करते हुए लिखा है कि इस मामले में जो भी निर्णय लिया जाएगा दोनों बोर्ड सामूहिक रूप से लेंगे। यह बीसीसीआइ और पीसीबी का निर्णय है। जो भी निर्णय लिया जाएगा, दोनों बोर्ड साथ बैठकर लेंगे।

रमीज राजा ने भारत न आने की बात कही थी

इससे पहले रमीज राजा ने उर्दू न्यूज से बातचीत करते हुए कहा था कि पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा नहीं करेंगी यदि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी। उन्होंने कहा था कि यदि पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी तो कौन देखेगा? हमारा स्टैंड साफ है यदि भारत यहां नहीं आएगा तो हम भी अपनी टीम को नहीं भेजेंगे। हम इस मुद्दे पर आक्रमक रवैया अपनाएंगे। 2021 वर्ल्ड कप में हमने भारत को हराया। एशिया कप में भी हमने उसे हराया। एक साल के भीतर हमने बिलियन डॉलर इकोनॉमी टीम को दो बार हराया।

2005-06 के बाद भारत ने आज तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया

2005-06 के बाद भारत ने आज तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमों में तब से बाइलेटरल सीरीज भी बंद है। दोनों टीम केवल आइसीसी इवेंट में ही खेलते हैं। फिलहाल इस मुद्दे का हल क्या होगा, ये तो आने वाला वक्त बताएगा, क्योंकि अगले साल पहले एशिया कप खेला जाना है और फिर भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

पिछले 10 सालों में पाकिस्तान ने सभी घरेलू सीरीज यूएई की धरती पर खेले हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे अलग-अलग टीम जा रही है। पहले ऑस्ट्रेलिया गई और अब इंग्लैंड भी टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान में है।

 

 

 

 

यह भी पढ़े :-पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन की अचानक बिगड़ी तबियत , अस्पताल में थे भर्ती

2 Comments
scroll to top