Close

आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से निष्कासित, पार्टी विरोधी बयानबाज़ी के चलते गिरी गाज

नई दिल्ली। आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता व बार-बार पार्टी विरोधी बयानबाजी के कारण निष्कासित किया गया है।कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर आचार्य प्रमोद कृष्णम के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी की शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। बता दें कि आचार्य प्रमोद लगातार मुखर होकर पार्टी विरोधी बयानबाज़ी कर रहे थे। वह कई मुद्दों पर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ बयान दिया था। हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की थी। प्रमोद कृष्णम ने साल 2019 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से लड़ा था, लेकिन हार गए थे। उन्होंने हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की थी

scroll to top