Close

आज का इतिहास 15 अप्रैल : आज ही के दिन 1955 में McDonald’s ने खोली थी अपनी पहली ब्रांच

15 अप्रैल 1955 यानी आज ही के दिन मैकडोनाल्ड की पहली ब्रांच खोली गई थी. उसके बाद क्या हुआ, वो आप जानते ही हैं. आज 100 से ज्यादा देशों में कंपनी के 36 हजार से भी ज्यादा आउटलेट हैं. हर दिन लगभग 5 करोड़ लोग यहां से खाना ऑर्डर करते हैं. इससे रेस्टोरेंट को 5 अरब रुपए से भी ज्यादा की कमाई होती है. रे क्रास नाम के शख्स ने कैलिफोर्निया में रेस्टोरेंट चलाने वाले 2 भाइयों, रिक और मेक मैकडोनाल्ड से उनकी पहली फ्रेंचाइजी ली थी.

हिमाचल बना था देश का 18वां राज्य
15 अप्रैल 1948 काे हिमाचल देश का 18वां राज्य बना था. इसमें 28 रियासतें मिलाई थी. पर्यटन, बिजली, बागवानी पर प्रदेश की इकॉनमी निर्भर है. सर्दियों के मौसम में यहां बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए हजारों सैलानी पहुंचते हैं. जिससे राज्य सरकार को करोड़ों का लाभ होता है.

गुरु नानक देव जी से भी जुड़ा है इतिहास
कहा जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म आज ही के दिन साल 1469 में हुआ था. हालांकि उनके जन्म से जुड़ी कई मान्यताएं हैं. कुछ मान्यताओं के मुताबिक, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जी का जन्म हुआ था. पंजाब प्रांत के तलवंडी में, जो कि अब पाकिस्तान में है. नानक जी के जन्म स्थान को अब नानकाना साहिब के नाम से जाना जाता है. सिख समुदाय के लोगों के लिए ये स्थान काफी पवित्र माना जाता है.

15 अप्रैल के दिन इतिहास में और क्या-क्या हुआ था-

2019: फ्रांस की राजधानी पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डैम कैथेड्रल में आग लग गई। यूनेस्को ने 1991 में इसे वैश्विक धरोहर घोषित किया था.

2004: फ्रांस के राष्ट्रपति जैक शिराक ने उस कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके जरिए सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह के धार्मिक चिन्ह पहनने पर पाबंदी लगा दी गई.

1994: भारत ने 124 अन्य देशों के साथ जनरल एग्रीमेंट ऑफ ट्रेड एंड टैरिफ यानी ‘गैट’ समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1981: पाकिस्तान एयरवेज के अगवा बोइंग 720 विमान को दो हफ्ते बाद सीरिया से छुड़ाया गया. इसमें सवार 147 लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सरकार को जेल में बंद 54 लोगों को छोड़ना पड़ा.

1980: भारत में 6 गैर-सरकारी बैंक राष्ट्रीयकृत किए गए.

1976: भारत ने 15 साल में पहली बार बीजिंग में अपना दूत भेजने की घोषणा की.

1948: हिमाचल प्रदेश की स्थापना.

1940: भारत के प्रसिद्ध सारंगी वादक और शास्त्रीय गायक सुल्तान खान का जन्म.

1923: डाइबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए इन्सुलिन बाजार में उपलब्ध हुआ.

1689: फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1563: सिखों के पांचवें गुरु गुरु अर्जन देव का जन्म.

 

scroll to top